29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Restrorent: सोमवार से आप खा सकेंगे रेस्टोरेंट में खाना …देखिए वीडियो

राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार को राज्य के सभी रेस्टोरेंट होटल व मॉल खुल जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Jai Makhija

Jun 07, 2020

होटल खोलने से पहले सैनेटाइजेशन

रायपुर। राजधानी के कोर्टयार्ड मैरिएट होटल को सेनेटाइज किया जा रहा है। 8 जून से होटलो को खोलने की अनुमति मिल सकती है।


अजमेर। राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार को राज्य के सभी रेस्टोरेंट होटल व मॉल खुल जाएंगे। राज्य सरकार की गाइडलाइंस का इनको पालन करना होगा सैनिटाइजर से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। शहर में रेस्टोरेंट्स मालिकों ने सफाई शुरू कर दी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कुर्सियां जमाना शुरू कर दिया । वहीं शहर के मॉल्स में रविवार को दुकानदार सफाईयां करते हुए नजर आए ।

Read more : Corona Effect: कॉलेज-यूनिवर्सिटी यूं बदलेगा क्लास से कैंपस का नजारा

पूरी हुई वन्य जीव गणना, अब रिपोर्ट पर निगाहें

अजमेर. वन विभाग की वार्षिक गणना शनिवार को पूरी हो गई। पहाड़ी इलाकों में बिज्जू, साही, नेवला और अन्य वन्य जीव चिन्हित किए। विभाग वन्य जीव गणना की विस्तृत रिपोर्ट एक-दो दिन में तैयार करेगा।

किशनगढ़ में गूंदोलाव झील, ब्यावर में सेलीबेरी, माना घाटी, पुष्कर में गौमुख पहाड़, बैजनाथ मंदिर, नसीराबाद में सिंगावल माताजी का स्थान, सरवाड़ में अरवड़, अरनिया-जालिया के बीच, राजगढ़, कुंडाल, सावर-कोटा मार्ग, अजयपाल बाबा मंदिर सहित 78 हॉल पर वन्य जीवों की गणना हुई। कार्मिकों को नेवले, मोर, बिज्जू, सियार और अन्य जीव नजर आए। गणना के दौरान रेंजर, फॉरेस्ट के साथ वन्य जीव प्रेमियों और कार्मिकों ने मोर्चा संभाला।

भालू-पैंथर पर नजरें
पिछले साल वनकर्मियों को राजगढ़ इलाके में बच्चे के साथ मादा पैंथर नजर आई थी। कुंडाल इलाके में भी पैंथर चिन्हित किया गया। था। ब्यावर-जवाजा इलाके में पिछले दिनों भालू भी दिखा था। वन्य जीव गणना में यह नजर आए या नहीं इसका खुलासा रिपोर्ट में होगा।

कर्मचारी जुटे रिपोर्ट बनाने में

शनिवार सुबह 8 बजे तक वन्य जीवों की गणना का काम चला। विभिन्न इलाकों में गए कर्मचारियों का लौटना शुरू हो गया है। कर्मचारी रिपोर्ट बनाने में जुटे हैं। वन्य जीवों की सूचनाओं का संकलन कर रिपोर्ट तैयार होगी। बाद में इसे वन मुख्यालय जयपुर भेजा जाएगा।