
Ajmer Road Accident: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ में आज सुबह एक निजी बस एवं स्कूल बस में भिड़ंत होने से एक बच्चे सहित दो की मौत हो गई। वहीं करीब दस से अधिक बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण यह हादसा रूपनगढ़ थानाक्षेत्र के करकेड़ी एवं अमरपुरा गांव के बीच हुआ। हादसे में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर थाने के सहायक निरीक्षक महादेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घायल बच्चों का करकेड़ी के सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया जहां से छह बच्चों को अजमेर रेफर किया गया है। बता दें कि प्राइवेट बस में भी कई यात्री सवार थे। शनिवार अल सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिस कारण यह हादसा हुआ।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले ही अजमेर के आदर्शनगर थाना क्षेत्र की बड़ल्या पुलिया पर एक वोल्वो बस के ट्रेलर से टकराने से बस चालक की मौत हो गई थी, जबकि करीब तीन दर्जन यात्री घायल हो गए थे। आदर्शनगर थाने के हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह के अनुसार दिल्ली से अहमदाबाद जा रही वोल्वो बस क्षेत्र के बडल्या पुलिया पर ट्रेलर से टकरा गई थी। हादसे में बस चालक राकेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
Published on:
02 Dec 2023 12:50 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
