9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पकड़ा डमी अभ्यर्थी, एफआईआर दर्ज

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 में एक डमी अभ्यर्थी को अपनी गिरफ्त में लिया। दस्तावेजों की जांच में पकड़ में आया ये मामला। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

2 min read
Google source verification
rpsc_1.jpg

Ajmer : Dummy Candidate

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एक बड़ा मामला सामने आया है। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 में एक डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया। डॉक्यूमेंट की जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद RPSC का माथा ठनक गया। आयोग ने इस पर तुरंत एक्शन लिया। आयोग के सहायक सचिव ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना, सिविल लाइंस अजमेर में एफआईआर दर्ज करवाई है। आयोग सचिव ने बताया राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षणिक मनोविज्ञान की परीक्षा दिनांक 22.12.2022 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक व हिंदी विषय की परीक्षा दिनांक 22.12.2022 को दोपहर 2 से 4.30 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में अभ्यर्थी ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम उदयपुर को रोल नंबर 1908734 आवंटित किया गया था।

ओमप्रकाश की जगह भेराराम ने दी परीक्षा

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग के रिकॉर्ड की जांच करने पर पता चला कि उक्त परीक्षा में मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश के स्थान पर भेराराम पुत्र सुजाराम विश्नोई (ईशरवाल) निवासी करावड़ी, तहसील एवं जिला सांचैर ने परीक्षाएं दी हैं। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि उपस्थिति पत्रक पर मूल अभ्यर्थी ओमप्रकाश ने प्रवेश-पत्र में छेड़छाड़ कर अन्य व्यक्ति भेराराम की फोटो चस्पा किया। जिसके बाद ओमप्रकाश की जगह भेराराम ने परीक्षा दी।

यह भी पढ़ें - राजस्थान लोक सेवा आयोग की 3 बड़ी परीक्षाएं हुई सम्पन्न, सख्ती की वजह से ढेर सारे अभ्यार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थी को बुलाया गया था आयोग कार्यालय

भेराराम प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा विभाग) हिंदी 2022 परीक्षा का भी अभ्यर्थी है। उसके दस्तावेज सत्यापन के लिए आज दिनांक 10.01.2024 को आयोग कार्यालय में बुलाया गया था। दस्तावेजों की जांच आयोग के रिकॉर्ड से करने पर डमी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलाने का मामला सामने आया।

आयोग के सहायक सचिव ने दर्ज कराई एफआईआर

इस पर भेराराम और इस अपराध में उसके साथ संलिप्त ओमप्रकाश के विरुद्ध पुलिस थाना, सिविल लाइंस अजमेर में आयोग के सहायक सचिव ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें - Jaipur सेंट्रल जेल से बड़ी खबर, बंदी ने निगला समूचा मोबाइल फोन