29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ट्यूशन टीचर द्वारा नाबालिग छात्र का यौन शोषण मामले में आया बड़ा अपडेट

बिजयनगर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्र के अपहरण के मामले में पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराएं जोड़ दी हैं। छात्र के पुलिस व कोर्ट में दर्ज करवाए गए बयान में यौन शोषण का भी जिक्र किया गया है।

2 min read
Google source verification
digital

सांकेतिक तस्वीर

अजमेर। बिजयनगर थाना पुलिस ने नाबालिग छात्र के अपहरण के मामले में पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराएं जोड़ दी हैं। छात्र के पुलिस व कोर्ट में दर्ज करवाए गए बयान में यौन शोषण का भी जिक्र किया गया है। ऐसे में पुलिस ने प्रकरण में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़कर अनुसंधान शुरू किया है।

ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा के छात्र के अपहरण और उसकी महिला ट्यूशन टीचर के घर से दस्तयाबी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नाबालिग छात्र के संदिग्ध हालात में लापता होने पर पिता की ओर से दर्ज करवाए अपहरण के प्रकरण में यौन शोषण व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराएं जोड़ दी गई हैं। पुलिस प्रकरण में तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल में जुटी है। प्रकरण में अनुसंधान थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत कर रहे हैं।

बयानों में यौन शोषण का जिक्र

बिजयनगर थाना पुलिस ने 7 मार्च को एक पहले लापता हुए छात्र के पिता की रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने छात्र के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर कस्बे में तलाशी के दौरान महिला शिक्षिका के घर की छत से छात्र को दस्तयाब किया। जिसको सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर परिजन के सुपुर्द कर दिया। इधर, बालक के पुलिस को दिए बयान और उसके बयान के आधार पर कोर्ट में करवाए गए बयान में यौन शोषण का जिक्र है। छात्र के इकबालिया बयान के आधार पर पुलिस ने यौन शोषण व पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराएं प्रकरण में जोडी हैं।

यह भी पढ़ें : महिला ट्यूशन टीचर 9th क्लास के स्टूडेंट को नशीली दवा पिलाकर करती थी गंदे काम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इनका कहना है…

नाबालिग छात्र के बयानों में यौन शोषण की बात सामने आई है। पीड़ित के बयान के आधार पर यौन शोषण व पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़ी गई हैं। प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान किया जाएगा।

करण सिंह खंगारोत, थानाप्रभारी, बिजयनगर