8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीएम भी थी इनसे नाराज, आखिर कहना पड़ा अजमेर को अलविदा

शहर के दोनों मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखीअजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मेहराम विश्नोई को महंगी पड़ गई।

2 min read
Google source verification
ajmer technical department removes ajmer discom md because of reason

अजमेर . शहर के दोनों मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखीअजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मेहराम विश्नोई को महंगी पड़ गई। राज्य सरकार ने विश्नोई को हटाकर झुंझुनूं सर्किल के चीफ इंजीनियर बी. एम. भामू को निगम का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। भामू ने तत्काल जयपुर में कार्यभार संभाल लिया। वे गुरुवार को अजमेर आएंगे।

अजमेर डिस्कॉम के निवर्तमान एमडी मेहराम विश्नोई राज्य सरकार के मंत्रियों और सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों को ही तवज्जो नहीं दे रहे थे। विश्नोई पिछले एक सप्ताह से मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों से कोई संपर्क नहीं रखे हुए थे। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को मेहराम विश्नोई को हटा दिया। उनके स्थान पर डिस्कॉम के आर्टिकल 31 (आई) ए एन्ड बी के तहत झुंझुनंू सर्किल के चीफ इंजीनियर बी. एम. भामू को नया एमडी नियुक्त किया गया। यह आदेश ऊर्जा विभाग के उप सचिव गोपाल जसोरिया ने जारी किए हैं।

इस्तीफा दिया या हटाया..
विश्नोई को दो साल के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन बुधवार को जारी आदेश में विश्नोई द्वारा इस्तीफा देना बताया गया है। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों बिजली राज्यमंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत की जनसुनवाई हुई थी। इसमें शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने एमडी विश्नोई की कार्यप्रणाली की शिकायत की। संभवत: मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के चलते विश्नोई की विदाई हुई है।

विश्नोई यूं घिरे रहे विवादों में

सरकार ने 24 अगस्त 2016 को विश्नोई को अजमेर डिस्कॉम का एमडी बनाया था। वे शुरुआत से ही विवादों में घिर गए। मार्च-अप्रेल में अजमेर डिस्कॉम ने सात सर्किल में विद्युत वितरण का कार्य अजमेर टाटा डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया। डिस्कॉम ने कर्मचारियों से ऑप्शन मांगे। साथ ही सरप्लस कर्मचारियों के विभिन्न जोन में तबादले कर दिए। विश्नोई के फैसले के विरोध में कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले गए। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल की सिफारिश को भी उन्हें तवज्जो नहीं दी।

बाद में ऊर्जा मंत्री के स्तर पर मामले का निपटारा हुआ।
जब कांग्रेसियों ने जताई नाराजगीटाटा पावर को विद्युत वितरण का कार्य सौंपने के विरोध में कांग्रेस ने पंचशील स्थित अजमेर डिस्कॉम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता विश्नोई से मिलने पहुंचे। यहां पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती से कथित तौर पर अभद्रता करने पर कांग्रेसी भड़क गए। उन्होंने विश्नोई को सलीके से बात करने की नसीहत भी दी।