24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajmer Urs 2020:पीएम मोदी ने सौंपी चादर, 25 को नकवी लेकर आएंगे दरगाह

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लाएंगे चादर।

2 min read
Google source verification
pm narendra modi

pm narendra modi

अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 25 फरवरी को सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर पेश की जाएगी।प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को चादर सौंपी।

Read More: #svarnimbhaaratabhiyaan: महाशिवरात्रि पर महिला शक्ति ने ली स्वच्छता की शपथ

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 808 वें उर्स की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने निवास स्थान पर केंद्रीय अल्प संख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उर्स में पेश करने के लिए मखमली चादर सौंपी। इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान, दरगाह कमेटी सदस्य सैयद बाबर अशरफ, दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीरुद्दीन, वसीम राहत अली, अंजुमन सैयद जादगान के सैयद आले बदर चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सदर शेखजादा अब्दुल जर्रार चिश्ती, हम्माद निजामी, जलाल नकवी और अन्य मौजूद थे।

Read More:Mahashivratri 2020: शिवरात्रि पर बारह ज्योर्तिलिंग दर्शन करने के लिए, देखें वीडियो

पढ़ें यह खबर भी
जंचनी शुरू हुई आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपिया

अजमेर. आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 की उत्तर कॉपियां जांचने का काम शुरू हो गया है। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में कॉपियां जंचवाई जा रही हैं। इसके लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मूल्यांकन पूरा होने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग इसकी तकनीकी जांच करेगा। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा।

Read More:Urs Festival Ajmer: सूफियत के रंग में अजमेर, कहीं कव्वाली तो कहीं इबादत
आयोग ने 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा भी कई पेचीदगियों के बाद संभव हो पाई। राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने बीते साल अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ आयोग ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर की। खंडपीठ ने बीती 29 मई को सिंगल बैंच के फैसले को निरस्त (क्वैश) किया। तब जाकर मुख्य परीक्षा संभव हो पाई। मालूम हो कि यह परीक्षा 1017 पदों की भर्ती के लिए कराई गई है।शुरू हुई कॉपियों की जांचमुख्य परीक्षा हुए सात महीने बीत चुके हैं। आयोग की मानें तो हाईकोर्ट ने परिणाम तैयार करने पर रोक नहीं लगाई है। लिहाजा कॉपियों का मूल्यांकन कराया जा रहा है। इसके लिए महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को चुना गया है। यहां कड़ी सुरक्षा और गोपनीय ढंग से कामकाज जारी है।