
Hitech era: women will get panic button for safety
अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में रोडवेज बसों का संचालन 24 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा। मेले में 100 बसों का संचालन होगा। इसके लिए किराया भी निर्धारित कर चैक पोस्ट बनाए गए है।
अजमेर आगार मुख्य प्रबंधक पदमचंद जैन ने बताया कि सालाना उर्स में रोडवेज बसों का संचालन होगा। इसके लिए अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, सीकर सहित विभिन्न स्थानों से 100 बसें मंगाई गई है। इन बसों का संचालन कायड़, गगवाना, दौराई और मदार तक किया जाएगा। इसमें अजमेर-कायड़ वाया घूघरा का किराय 15 रुपए निर्धारित किया है। इसी प्रकार कायड़-अजमेर वाया गगवाना 20, दौराई से कायड़ का 30, कायड़ से दौराई का 30, मदार से कायड़ 20 और कायड़ से मदार तक का किराया 20 रुपए प्रति यात्री वसूला जाएगा। रोडवेज की ओर से चैक पोस्ट भी बनाए गए है। समय-समय पर बसों की चैकिंग भी की जाएगी।
Published on:
23 Feb 2020 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
