अजमेर. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (muhktar abbas naqvi) को काले झंडे दिखाने के मामले में पुलिस और दरगाह कमेटी सक्रिय हो गई है। बुधवार को दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद (ajmer dargah nazim) ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा की। उन्होंने मंत्री नकवी के अजमेर दौरे को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा का आग्रह किया।
Read More: Traffic Divert : पुलिस ने हटाया बाजार में सामान, व्यापारियों को दी हिदायत
नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में संघर्ष समिति की मंगलवार को बैठक हुई थी। इसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के अजमेर आगमन पर घरों, दुकानों और वाहनों पर काले झंडे (black flag) और बाहों पर काली पट्टी (black strip) बांधकर विरोध जताने का फैसला किया गया। साथ ही उन्हें काले झंडे दिखाने की बात कही गई है।
Read More: …….तो इसलिए दौलतपुरा के ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार
बुधवार को दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद (shakil ahmad) ने इस सिलसिले में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री नकवी की ख्वाजा मॉडल स्कूल (khwaza modal school) के वार्षिकोत्सव सहित दरगाह जाने के दौरान सुरक्षा का आग्रह किया।
Read More: अजमेर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बने देवीशंकर भूतड़ा
पुलिस ने बनाई रणनीति
मंत्री नकवी के अजमेर आगमन पर काले झंडे दिखाने के फैसले के चलते पुलिस ने रणनीति बनाई है। ख्वाजा मॉडल स्कूल के आसपास कड़ी सुरक्षा (tight security) रहेगी। पुलिस का वज्र वाहन सहित अतिरिक्त जाप्ता (additional security) भी तैनात किया जाएगा। दरगाह इलाके में भी घरों, दुकानों और वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उधर मुस्लिम महासभा के पदाधिकारियों ने ख्वाजा मॉडल स्कूल के वार्षिकोत्सव के बहिष्कार का ऐलान भी किया है।
Read More: ZILA PARISHAD : जिन सड़कों का नहीं हो सकता अपग्रेडेशन उनका भी कर दिया अनुमोदन
पुलिस ने हटाया बाजार में सामान, व्यापारियों को दी हिदायत
यातायात पुलिस ने बुधवार को केसरगंज-गोल चक्कर और आसपास के इलाके में दुकानों के आगे-फुटपाथ पर रखा सामान जब्त किया। पुलिस ने व्यापारियों को अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की हिदायत दी। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई।एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य के चलते ट्रेफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।