अजमेर. कैथोलिक मसीह धर्मावलंबियों (Roman Catholic Christian) ने शनिावर को ऑल सॉल्स डे (All Souls Day) पर अपने पूर्वजों को याद किया। धर्मावलंबियों ने कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों की कब्र पर फूल-माला, बुके चढ़ाए। साथ ही अगरबत्ती, मोमबत्ती जलाकर प्रार्थना की।परम्परानुसार 2 नवम्बर को ऑल सॉल्स डे (All Souls Day) मनाया गया।
Read More : Pushkar Fair : रेतीले धोरों में लौटने लगी रौनक
इस दौरान आदर्श नगर स्थित कब्रिस्तान जाकर कैथोलिक धर्मावलंबियों (Roman Catholic Christian) ने प्रार्थना की। धर्मावलंबियों ने पूर्वजों की कब्र पर पुष्प, माला और बुके चढ़ाए। पूर्वजों को याद कर लोग भावुक भी हुए। पूर्व बिशप इग्नेशियस मेनेजस, फादर कॉसमॉस शेखावत, फादर लूर्द जोसफ, फादर सुसई मणिक्कम सहित कई पुरोहित ने प्रार्थना कराई।
Read More : Rishi fair in ajmer : आज से ऋषि मेले में जुटेंगे वैदिक विद्वान