29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोप : दहेज के पांच लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, पीहर पक्ष को बगैर बताए किया दाह संस्कार

निशा की शादी 28 फरवरी 2017 को मूलत: महवा के गांव कांवर पहाड़ी व हाल सैनिक नगर निवासी हरगोविन्द गुर्जर के साथ हुई थी। शादी में दहेज के रूप में 21 लाख रुपए नकद व सोने चांदी के जेवरात दिए थे,लेकिन बाद में पांच लाख रुपए की मांग की जाती रही।

1 minute read
Google source verification
आरोप : दहेज के पांच लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, पीहर पक्ष को बगैर बताए किया दाह संस्कार

आरोप : दहेज के पांच लाख रुपए नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, पीहर पक्ष को बगैर बताए किया दाह संस्कार

अजमेर/हिण्डौनसिटी (करौली). शहर के सैनिक नगर में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने मामला सामने आया है। मृतका निशा पत्नी हरगोविन्द गुर्जर है।

मामले में मृतका के चाचा ने बुधवार को नई मंडी थाने पर ससुराल पक्ष पर भतीजी की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा ने बताया कि चांदनगांव निवासी अजबसिंह ने प्राथमिकी में बताया कि उसकी भतीजी निशा की शादी 28 फरवरी 2017 को मूलत: महवा के गांव कांवर पहाड़ी व हाल सैनिक नगर निवासी हरगोविन्द गुर्जर के साथ हुई थी। शादी में दहेज के रूप में 21 लाख रुपए नकद व सोने चांदी के जेवरात दिए थे।

डेढ़ साल पहले निकाला था घर से

इसके बावजूद ससुराल पक्ष निशा को कम दहेज का ताना देकर पिता से कार और पांच लाख रुपए लेकर आने की मांग करने लगे। आरोप है कि लगभग डेढ़ साल पहले भी निशा को मारपीट कर घर से निकाल दिया था, लेकिन छह माह बाद ससुराल पक्ष के लोग माफी मांग कर उसे ले गए। पिछले माह 19 जून को वह चाचा अजब सिंह की शादी में पीहर चांदनगांव आई, तब भी उसने ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत की। शादी के बाद 24 जून को निशा अपने पति हरगोविन्द के साथ ससुराल आ गई।

पुलिस के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार

आरोप है कि बीती रात आरोपी पति हरगोविन्द, सास लक्षमा, ससुर निर्भयसिंह ने निशा की हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी शव को कार में रख अपने गांव कांवर पहाड़ी ले गए, जहां पीहर पक्ष को बिना सूचना दिए गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। परिजन ने महवा थानाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।