8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Alumni: पुराने दिनों में खोए विद्यार्थी, याद किया सफरनामा

वे सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पोट्र्स में भागीदारी, कैंपस की मौज-मस्ती की बातों को तरोताजा करते दिखे। शिक्षकों से मिलकर कइयों की आंखें छलछला गई।

Google source verification

अजमेर. कॉलेज कैंपस (college campus) में बिताए पलों और यादों को पूर्व छात्र-छात्राओं ने याद किया। सुनहरे सफरनामे (curtain raiser) में सबने गोते लगाए। कोई कक्षाओं में अपनी सीट देखने गया तो कोई कैंपस की मस्ती में खोया नजर आया। इंजीनियरिंग कॉलेज बड़लिया (engineering college) में आयोजित एल्यूमिनी मीट ‘मिलन ’ में यह तमाम दृश्य दिखाई दिए।

read more: Review Meeting : अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को राहत देने की प्राथमिकता देखिए वीडियो

2001 से 2006 के बैच की छात्राएं (girls) और छात्र (boys) ज्यों ही अपनी मातृसंस्था (alma mater) में पहुंचे उनकी पुरानी स्मृतियां तरोताजा हो गई। देश के विभिन्न प्रांतों में नौकरी (service) -व्यवसाय (business) कर रहे विद्यार्थी एकदूसरे से गर्मजोशी से मिले। दोस्त बरसों बाद मिले तो उनकी खुशियां बढ़ गई।

read more: Baalika Divas : एक दिन के लिए बनी प्रिंसिपल देखिए वीडियो

देखी क्लास, घूमे परिसर में
टेक्नोक्रेट्स (technocrates) छात्र-छात्राओं (alumni) को अपने पढ़ाई याद आया। अलग-अलग समूह में विद्यार्थियों ने माखपुरा पॉलीटेक्निक परिसर में बिताए पलों (nostalgia) को याद किया। जो छात्र बड़लिया के नए कैंपस में पढ़े उन्होंने अपनी कक्षाएं देखी। विद्यार्थियों ने परिसर (college campus) का अवलोकन किया। वे सांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) और स्पोट्र्स में भागीदारी, कैंपस की मौज-मस्ती की बातों को तरोताजा करते दिखे। शिक्षकों से मिलकर कइयों की आंखें छलछला गई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. यू.एस. मोदानी ने स्वागत किया।

read more: Protest : रोडवेज कर्मचारियों किया प्रदर्शन देखिए वीडियो

संस्थानों के एम्बेसेडर हैं पूर्व विद्यार्थी
मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति (vice channcellor) प्रो. एच.डी. चारण ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी किसी भी संस्थान के एम्बेसेडर (ambassador) होते हैं। उनकी कामयाबी और शैक्षिक उन्नयन से संस्था को पहचान मिलती है। वर्तमान विद्यार्थियों (students) को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने पूर्व विद्यार्थियों को संस्थानों के विकास में योगदान की बात कही।

राजीव तोषनीवाल ने कहा कि पूर्व छात्र (alumni) एक कोष स्थापित कर मौजूदा विद्यार्थियों (students), संस्थान (institute) को सहायता दे सकते हैं। महिला इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र डीगवाल भी मौजूद रहे। संयोजक डॉ. के. जी. शर्मा ने धन्यवाद दिया।

read more: Article 370: देश भर की दरगाह के प्रतिनिधि जाएंगे कश्मीर

मनाया फे्रशर्स डे
नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने फे्रशर्स डे (freshers day) मनाया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस दौरान गीतों और नृत्यों पर सबक थिरकते नजर आए। मुख्य अतिति मनमोहन राठी, विशिष्ट अतिथि पी.पी. माहेश्वरी और प्रो. उदय दाबड़े थे।

read more: Students get awards : होनहार विद्यार्थियों को मिले पुरस्कार