
Snake News Today: राजस्थान के अजमेर शहर के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को सांप रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू कार्रवाई में सर्प मित्र धौलाभाटा निवासी नरेश कुमार व सलमान खान ने सहयोग किया। जानकारी के अनुसार तानाजी नगर निवासी पूर्व एएसआई गोविंद प्रसाद शर्मा, महावीर कॉलोनी निवासी विपिन जैन के घर से कॉमन सैंड बोआ प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया।
फ्रैंड्स कॉलोनी निवासी राजेश माथुर व कुलदीप कपूर के निवास से चेकड कील बेक रेस्क्यू किए। शृंगार चंवरी निवासी चंदन गहलोत के निवास से गोयरा, पाल बीसला रेलवे क्वार्टर निवासी कैलाश नकवाल के यहां से कोबरा रेस्क्यू किया। रामगंज गुरुद्वारा के पीछे रेलवे कॉलोनी से गणेश तंबोली के निवास से कोबरा रेस्क्यू किए। मदार निवासी प्रेम सिंह रावत के घर के बाहर नीम के पेड़ पर नागिन को पकड़ा।
Published on:
21 Jul 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
