
इनके हैरतअंगेज प्रदर्शन को देख आप भी हो जाएंगे दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर
अजमेर /श्रीनगर .कस्बे में आज बालाजी मेले (shrinagar balaji fair )के दौरान यादव समाज के नौनिहाल बच्चो और युवाओं ने संस्कृत स्कूल मैदान में सुंदर हैरतअंगेज (amazing)अखाड़ो का प्रदर्शन कर सभी को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। युवाओं और बच्चो ने उनके गुरुतुल्य जगदीश यादव की देखरेख में सुंदर प्रदर्शन किया। युवाओं के साथ बच्चो ने भी अपनी छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकलने में किसी तरह का संकोच नही किया।
युवाओं और नौनिहाल बच्चो ने जोखिम के साथ आग के लकड़ी में दोनों तरफ जाली बांधकर और कोयले जलाकर सुंदर अखाड़ा का करतब दिखाकर सभी को अचम्भित कर दिया। आग रूपी अखाड़ा खेलने के दौरान सबसे पहले दो युवा बच्चे आये उसके बाद अखाड़ा खेलने वाले और युवाओं एक-एक कर आते गए। एक साथ युवाओं के आने से मानो एक तरह से आइजीटी का शो चल रहा हो ऐसा दिखना प्रतीत हो रहा था। युवा और बच्चो को करीब पंद्रह दिन से वयोवृद्ध जगदीश यादव और एक 22 वर्ष का नौजवान युवा पप्पू यादव स्वयं प्रशिक्षण दे रहे थे।
Read More :
Watch More:
Published on:
13 Sept 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
