7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले अमीन पठान…मोदी पूरे देश के हैं पीएम, मत बांटिए हिंदू-मुस्लिम में उनको

patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
worship in dargah land

worship in dargah land

अजमेर.

कायड़ विश्राम स्थली में हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से पहले भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी द्वारा किए गए भूमि पूजन पर दरगाह कमेटी के सदर ने बयान जारी किया। इसका विरोध करने वालो को दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने जवाब दिया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह का विरोध करने वाले सिर्फ देश का माहौल खराब करने मंशा रखते हैं। पठान ने कहा कि कायड़ विश्राम स्थली पर हिन्दू-मुस्लिम सभी समाज के लोग ठहरते हैं। इस्लाम ने सभी धर्मों का मान-सम्मान करने की सीख दी है।

पठान ने कोटा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कायस्थ समाज की धर्मशाला है, उसे मुस्लिम भी फातेहा आदि के लिए काम में लेते हैं।

अजमेर सहित देश में ऐसे कई स्थान हैं जहां हिन्दू-मुस्लिम अपने धार्मिक कार्यक्रम करते हैं, ऐसे में इस तरह का विरोध सही नहीं। गौरतलब है कि कायड़ विश्राम स्थली में पिछले दिनों भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने भूमि पूजन किया। इसे लेकर मुस्लिम एकता मंच ने विरोध किया।

मामले को लेकर हाल ही एक बैठक खादिम फकर काजमी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कहा गया कि कायड़ विश्राम स्थली दरगाह की वक्फ सम्पत्ति है।

इस पर पूजा पाठ करवा कर धार्मिक भावनाएं भडक़ाने की कोशिश की गई, जिससे मुस्लिम समाज में रोष है। बैठक में दरगाह कमेटी के खिलाफ दारूल उलुमो से फतवे मंगवाने का भी निर्णय किया गया।

चिडिय़ा, गिलहरी और मच्छर भी बोलते नजर आएंगे सिंधी...

मौजूदा समय में लाख टके का सवाल। इस शहर में हम सिंधी आखिर है कितने। फिलहाल चर्चाएं तो सिंधी मतदाताओं को लेकर चल रही है। आप तो बिना सोचे समझो कह देंगे एक लाख से भी ज्यादा सिंधी मतदाता है। लेकिन आपके सोचने अैर बोलने से होता ही क्या है।

सिंधियों के अपने आंकड़े है तो गैर सिंधियों के उनसे जुदा हिसाब किताब है। इस बार यह खामंखाह का मुद्दा उठाने का मकसद यह है कि विधानसभा चुनाव सर पर हैं। सभी जाति समुदाय अपने बाहुल्य वाली सीटों पर कब्जा जमाने के लिए लामबद्व हो चुके हैं। जैसा कि अब तक का राजनैतिक रिवाज चला आ रहा है कि जिस क्षेत्र में जिस जाति का बाहुल्य होगा टिकट भी उसी को मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग