
पुष्कर में सोमवार को दानपात्रा से निकाली गई राशि की गणना करते हुए।
पुष्कर. ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह, मुख्य दालान, देवी मंदिर समेत अन्य स्थानों पर रखे गए दान-पात्र खोलने का काम सोमवार से शुरू किया गया। अस्थायी मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त सेवानिवृत गिरदावर अरुण पाराशर ने बताया कि पहले दिन खोले गए मुख्य दान-पात्र से 11 लाख 56 हजार 170 रुपए की चढावा राशि प्राप्त हुई। गणना कार्य उपखंड अधिकारी एवं प्रबंध समिति के सचिव निखिल पोद्दार के निर्देशन एवं तहसीलदार सृष्टि जैन की मौजूदगी में शुरू किया गया। मंगलवार को भी चढावा राशि की गणना जारी रहेगी।
पुष्कर से करीब बीस किलोमीटर दूर देवनगर खोरी रोड के पास पहाडियों से निकलते झरने के ऊपर गुफा में पार्थिव शिवलिंग के रूप में भगवान बैद्यनाथ रूप में महादेव विराजित हैं। बैद्यनाथ मंदिर के नीचे झरना वर्षपर्यंत बहता है।
खोरी गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर इस प्राचीन मंदिर में भगवान भोलेनाथ काले रंग के पार्थिव स्वरूप में पूजे जाते हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए विश्राम करने, भोजन बनाने आदि की सुविधा भी है। प्रबंध समिति ने जीर्णोद्धार करा शिव गुफा में प्रवेश व निकास का अलग रास्ता बना दिया है। इस मंदिर में श्रद्धालुओं को बैठकर बैद्यनाथ बाबा का पूजन, जलाभिषेक करना होता है।
Published on:
23 Jul 2024 02:58 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
