10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ब्रह्मा मंदिर के मुख्य दानपात्र से निकली 11.56 लाख की राशि

आज भी जारी रहेगी चढावा राशि की गणना

less than 1 minute read
Google source verification
puskar

पुष्कर में सोमवार को दानपात्रा से निकाली गई रा​शि की गणना करते हुए।

पुष्कर. ब्रह्मा मंदिर के गर्भगृह, मुख्य दालान, देवी मंदिर समेत अन्य स्थानों पर रखे गए दान-पात्र खोलने का काम सोमवार से शुरू किया गया। अस्थायी मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त सेवानिवृत गिरदावर अरुण पाराशर ने बताया कि पहले दिन खोले गए मुख्य दान-पात्र से 11 लाख 56 हजार 170 रुपए की चढावा राशि प्राप्त हुई। गणना कार्य उपखंड अधिकारी एवं प्रबंध समिति के सचिव निखिल पोद्दार के निर्देशन एवं तहसीलदार सृष्टि जैन की मौजूदगी में शुरू किया गया। मंगलवार को भी चढावा राशि की गणना जारी रहेगी।

गुफा में शिवलिंग के रूप में विराजित हैं बाबा बैद्यनाथ महादेव

पुष्कर से करीब बीस किलोमीटर दूर देवनगर खोरी रोड के पास पहाडियों से निकलते झरने के ऊपर गुफा में पार्थिव शिवलिंग के रूप में भगवान बैद्यनाथ रूप में महादेव विराजित हैं। बैद्यनाथ मंदिर के नीचे झरना वर्षपर्यंत बहता है। 

काले रंग के पार्थिव स्वरूप में 

खोरी गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर इस प्राचीन मंदिर में भगवान भोलेनाथ काले रंग के पार्थिव स्वरूप में पूजे जाते हैं। यहां श्रद्धालुओं के लिए विश्राम करने, भोजन बनाने आदि की सुविधा भी है। प्रबंध समिति ने जीर्णोद्धार करा शिव गुफा में प्रवेश व निकास का अलग रास्ता बना दिया है। इस मंदिर में श्रद्धालुओं को बैठकर बैद्यनाथ बाबा का पूजन, जलाभिषेक करना होता है।