
nagar nigam,nagar nigam,nagar nigam
अजमेर. शहरवासियों को जल्द ही स्मार्ट सिटी के तहत एम्यूजमेंट( Amusement park/ एडवेंचर पार्क (adventure park)के रूप में मनोरंजन की सौगात मिलेगी। स्मार्ट सिटी ने इसके लिए तैयारी शुरु कर दी है। इसके लिए स्मार्ट सिटी ने ईओआई जारी की गई हैं। इस पर 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। एम्यूजमेंट/ एडवेंचर पार्क का निर्माण कोटड़ा स्थिति विवेकानंद स्मारक Vivekananda memorial पर होगा। इसका निर्माण बीओटी के तहत पीपीपी मोड पर होगा। एम्यूजमेंट पार्क में आगंतुकों के लिए ‘फन से लेकर फूड’ तक सभी आकर्षण होंगे। इसमें वाटर फाल्स, इंडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, स्लाइड्स, रॉक्स अट्रेक्शन, विभिन्न प्रकार के झूले आदि की सुविधा का लाभ शहरवासियों को मिलेगा। अभी तक दिल्ली, मुम्बई सहित बड़े शहनों में एम्यूजमेंट पार्क बनाए गए हैं। पूर्व में अजमेर विकास प्राधिकरण ने दाहरसेन स्मारक के पास इसका निर्माण प्रस्तावित किया था। इसके लिए 13593.19 वर्गमीटर जगह चिन्हित की गई थी। लेकिन इस भूमि पर चरागाह विवाद होने के कारण इस प्रोजेक्ट पर भारी भरकम राशि खर्च होने के के कारण इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
स्वीपर मशीन से होगी सडक़ों की सफाई
स्मार्ट सिटी के तहत खरीदी जाएगी स्वीपर मशीन
अजमेर. स्मार्ट सिटी अजमेर शहर की सडक़ों की धूल मिट्टी की सफाई अब मशीन के जरिए होगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड इसके लिए ट्रक माउंटेड स्वीपर मशीन खरीदेगा। इस मशीन के साथ डस्ट सुपरसन के साथ वाटर जेट मशीन भी लगी होगी। इसके अलावा कचरे के लिए कवर्ड टाइप ऑटो टिपर खरीदे जाएंगे। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसके लिए निविदाएं जारी कर दी हैं। स्वीपर मशीन की खरीद पर 62 लाख और 90 ऑटो टिपर की खरीद पर 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्वीपर मशीन व ऑटो टिपर की मांग नगर निगम ने स्मार्ट सिटी को भेजी थी। अभी तक रा’य के कोटा,जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर अलवर आदि शहरों के पास स्वीपर मशीने हैं। इस मशीन के जरिए डिवाइडर के पास जमा धूल मिट्टी आसानी से साफ की जा सकती है।
Published on:
22 Sept 2019 06:03 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
