
केसरगंज-गोल चक्कर इलाके में खाली प्लॉट में लगी आग।
अजमेर. दिवाली पर्व पर आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। केसरगंज गोल चक्कर इलाके में शनिवार रात खाली प्लॉट में आग लग गई। इससे प्लॉट में रखा कचरा, प्लास्टिक के कट्टे और सामान जलकर स्वाह हो गया। अग्निशमन विभाग के दस्ते ने आग पर काबू पाया।
केसरगंज गोल चक्कर स्थित डेयरी के सामने खाली प्लॉट में सूखा कचरा, प्लास्टिक और जूट के कट्टे और सामान पड़ा रहता है। शनिवार रात अचानक प्लॉट में आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही लोग प्लॉट की तरफ दौड़े। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मकानों-दुकानों में गर्माहट
प्लॉट के आसपास घना इलाका है। यहां कई मकान और दुकानें बनी हुई है। आग लगने से घरों-मकानों में गर्माहट हो गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। खासतौर पर पटाखों की दुकानों से तत्काल लोगों ने सामान को सुरक्षित स्थान पर रखा।
----------
फैक्ट फाइल..
1 जून- ब्यावर रोड अनाज मंडी में तेल गोदाम धधक उठा था। लाखों रुपए के तेल के पीपे जलकर खाक हो गए थे। 40 से ज्यादा दमकलों ने आग बुझाई थी।
13 जुलाई-गगवाना के पास एक बाइक जलकर राख हो गई थी।
21 जुलाई-नया बाजार चौपड़ स्थित लक्ष्मणदास की बिल्डिंग में मुरारी बंसल की ज्वैलर्स शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी।
Published on:
27 Oct 2019 05:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
