ब्यावर (अजमेर). बैंक लोन समय पर नहीं चुकाने पर मकान और फैक्ट्री सीज किए जाने से नाराज शहर के जमालपुरा निवासी व्यापारी खेमचंद चौरोटिया शुक्रवार सुबह 10 बजे पेट्रोल से भरी बोतल लेकर नून्द्री मेन्द्रातान में पानी की टंकी पर चढ गया। उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने तथा कूदने की धमकी दी। वह करीब सात घंटे तक पानी की टंकी पर रहा। जानकारी मिलने पर ब्यावर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चौरोटिया वह नहीं उतरने पर अड़ा रहा। बाद अजमेर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई जिसने पानी की टंकी की चारों ओर जाल बिछाया। शाम 5 बजे पानी की टंकी पर चढ़कर चौरोटिया को उतारा। उसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।