12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

808th Urs : उर्स से पहले हो माकूल बंदोबस्त

आगामी 808 वें उर्स की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस का शिष्टमंडल मिला कलक्टर से

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Jan 15, 2020

808th Urs : उर्स से पहले हो माकूल बंदोबस्त

808th Urs : उर्स से पहले हो माकूल बंदोबस्त

अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के आगामी 808 वें उर्स की तैयारियों (808th urs preparation ) के मद्देनजर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने कलक्टर विश्वमोहन शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने उर्स व्यवस्था के लिए कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें 24 फरवरी से शुरू होने वाले उर्स में माकूल व्यवस्था करने व समय रहते तमाम व्यवस्था करने की मांग की।

Read More: Makar Sankaranti पर यहां बच्चों ने खेला ये पारम्परिक खेल, तो बड़ों की हो गई यादें

उनका तर्क था कि प्राय उर्स प्रारंभ होने के बाद तक व्यवस्थाएं चलती रहती हैं और उर्स का समापन हो जाता है। बिजली, पानी, सडक़, यातायात व सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए। शिष्टमंडल में शहर उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, पार्षद अम्माद चिश्ती, मुख्तार अहमद नवाब, बाबर चिश्ती, महेश ओझा, विष्णु माथुर, महेंद्र जोधा, डॉ शोएब, मुजाहिद काजमी शामिल थे।

Patrika Bird Fair 2020 : अजमेर में पत्रिका बर्ड फेयर 17 जनवरी से

चौबीस घंटे है सफाई व्यवस्था

ज्ञापन में बताया कि दरगाह के मुख्यद्वार पर नाली वह उससे जुडऩे वाली नाली को व्यवस्थित कराएं वह 24 घंटे सफाई कर्मी की व्यवस्था हो। गलियों में घूमने वाली गाय, कुत्ते, ***** को मात्र जुम्मे के दिन के लिए ही नहीं रोके बल्कि सप्ताहभर पहले ऐसी व्यवस्था हो तो ज्यादा उचित होगा। मांस की बिर्पी करने वालों को दुकान के अंदर तक सीमित रहने, साफ तरीके से वह ढक के रखने के लिए पाबंद किया जाए।

MDSU: कराएं मुफ्त फोटो कॉपी, नहीं देना होगा कोई पैसा

वरिष्ठ अधिकारी रहते है नदारद

शिष्टमंडल ने कलक्टर को बताया कि मोती कटला प्रशासनिक कैंप में वरिष्ठ अधिकारी नदारद रहते हैं जिसकी वजह से समय पर कार्य नहीं हो पाता है। उर्स में कलक्ट्रेट में हेल्प डेस्क नंबर उपलब्ध कराएं।

Patrika Bird Fair 2020 : लो हम आ गए हैं बर्ड फेयर के लिए.....