21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly Election 2023: भाजपा में बगावत के सुर, पार्षद सारस्वत लड़ेंगे चुनाव

कार्यकर्ताओं और जनता की आवाज पर उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Revolt in BJP, Sarawat file nomination

Revolt in BJP, Sarawat file nomination

विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बगावत के सुर उठ गए हैं। नगर निगम के वार्ड 4 से भाजपा पार्षद ज्ञान सारस्वत ने अजमेर उत्तर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने इस सीट पर वासुदेव देवनानी को प्रत्याशी बनाया है।सारस्वत ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीते 50 साल में अजमेर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है।

भाजपा और कांग्रेस ने अजमेर के विकास को विशेष प्राथमिकता नहीं दी है। कार्यकर्ताओं और जनता की आवाज पर उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सारस्वत लगातार तीसरी बार पार्षद हैं। उन्होंने कहा कि उनका भाजपा प्रत्याशी देवनानी से व्यक्तिगत मतभेद नहीं है। कार्यकर्ताओं और शहरवासियों की आवाज पर उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मालूम हो कि भाजपा ने वासुदेव देवनानी को पांचवीं बार टिकट दिया है। वह वसुंधरा सरकार 1.0 सरकार में शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा तथा 2.0 सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री रह चुके हैं।

रैली निकाल दिया मतदान जागरुकता का संदेश
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजकीय विद्यालयों के तत्वावधान में मतदान जागरुकता रैली निकाली गई। रिटर्निंग अधिकारी और एडीएम सिटी परसाराम के निर्देशन में नो बैग डे पर रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने आओ मिलकर अलख जगाएं.., बोले बसंता करो मतदान.., जन-जन से आह्वान, जरूर करें मतदान... सहित अन्य नारे लगाए। स्वीप व सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी गोवर्धनलाल मीणा, नीलम जोशी, सोनल गांधी, ओम प्रकाश फुलवारी, सुरेश सिसोदिया, शिवराज मेघवंशी, रामलाल कुमावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाथीखेड़ा में विद्यार्थियों को एप्स-वोटर हेल्प लाइन, सी विजिल, सक्षम एवं केवाईसी की जानकारी दी। प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।