अजमेर . अयोध्या मामले (Ayodhya case)पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुना दिया है। फैसला (Ayodhya verdict) आने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने शहर के लोंगिया और दरगाह (ajmer dargah) क्षेत्र में मार्च किया। और मौके का जायजा लिया। इस क्षेत्र में दरगाह सीओ सुरेन्द्र सिंह ,गंज एसएसओ जयसिंह और दरगाह एसएचओ हेमराज सहित पुलिस जाब्ता तैनात है। फिलहाल तो दरगाह क्षेत्र में आमदिन जैसा ही माहौल है। और जायरीन की अच्छी खासी भीड़ है।

जश्न-ए-ईदमिलादुन्नबी (Jashn-e-Idamiladunnabi) रविवार को मनाई जाएगी । इस मौके पर दरगाह(dargah sharif) क्षेत्र में जुलूस निकाला जाएगा। दरगाह क्षेत्र में घरों और मस्जिदों पर विशेष रोशनी (lighting)की गई है।