पुष्कर. पुष्कर(pushkar news) के श्री रमा वैकुंठनाथ नए रंग जी( rangji mandir) के बांगड़ मंदिर (Bangar Temple In Pushkar )में आज पौष मास के पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) को वैकुंठ द्वार खोलने की परंपरा का निर्वहन किया गया ।वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम के तहत भगवान श्री वैकुंठनाथ (Lord Shri Vaikunthanath) की स्वर्ण आभूषण से सुसज्जित प्रतिमा को मंगलगिरी पर विराजमान किया गया। फिर वेद मंत्रों के साथ तिरु मंजन अभिषेक किया गया।
Read More: धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व – गतका दल ने दिखाए करतब ,देखें वीडियो
पठन-पाठन के बाद भगवान की सवारी वैकुंठ द्वार से मंदिर की परिक्रमा मार्ग की तरफ निकाली गई। इस आयोजन में कस्बे के अनेकों श्रद्धालुओं ने वैकुंठे द्वार से निकलकर आयोजन के प्रति समर्पण में श्रद्धा व्यक्त की। वैकुंठ द्वार खुलने के बाद भगवान के पार्षदों के रूप में अलवर की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया। पुजारियों ने मंत्रोच्चार किया तो श्रद्धालुओं ने भगवान के पुष्प माला प्रसाद अर्पण कर पूजा अर्चना की।
Read More:Guru Gobind Singh Jayanti special: पुष्कर के गऊ घाट पर …