
अजमेर।विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के काफिले में कार घुसाने के मामले में बगरू थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष का काफिला गुजरने वाला था, तभी युवक ने अपनी कार काफिले में घुसा दी और बाद में कार लेकर फरार हो गया। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस उसके मालिक तक पहुंची। कार मालिक ने बताया कि कार को उसने बगरू निवासी युवक को किराए पर दे रखा था।
युवक के परिजन से पता चला कि वह शादी में गया था, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।मामले को अजमेर पुलिस ने भी गभीरता से लिया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी। डीआईजी अजमेर रेंज ओमप्रकाश, एसपी वंदिता राणा ने विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी की सुरक्षा में महज तीन दिन में दूसरी मर्तबा सेंध लगाने का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले दरगाह थाने के नई सड़क पुलिस चौकी के लोकार्पण समारोह में देवनानी के स्वागत के दौरान गंज थाने का हिस्ट्रीशीटर आकाश सोनी भी पहुंच गया था। पुलिस ने उसको शांतिभंग में गिरतार किया था।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कार का पीछा करने के मामले में जयपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है। सुरक्षा के पुता और पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
-वंदिता राणा, पुलिस अधीक्षक अजमेर
Updated on:
11 Dec 2024 09:44 am
Published on:
11 Dec 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
