26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bird Park : सागर विहार में बर्ड पार्क का काम शुरू

117 लाख रुपए होंगे खर्च, चार माह में काम होगा पूरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करवाया जा रहा काम

less than 1 minute read
Google source verification
Bird Park : सागर विहार में बर्ड पार्क का काम शुरू

Bird Park : सागर विहार में बर्ड पार्क का काम शुरू

अजमेर. वैशाली नगर स्थित सागर विहार पाल के पास बर्ड पार्क का काम शुरू हो गया है। निर्माण कार्य पर 117 लाख रुपए खर्च होंगे। वर्तमान में दीवार बनाने और कंटिली झांडियों का हटवाया जा रहा है।

वैशाली नगर स्थित सागर विहार में डवलपमेंट ऑफ बर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह 26 हजार 400 वर्ग मीटर एरिया में बनेगा। इस पर करीब 117 लाख रुपए खच होंगे। वर्तमान में चार दीवारी के लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही है और दीवार का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पाल के पास उगे बबूल के पौधों को हटाने का काम शुरू हो गया है। अभी झाडिय़ों को काटा जा रहा है, इसके बाद उन्हें जलाकर वहां से हटा दिया जाएगा। इसके बाद आनासागर से रिसकर एकत्र हुए पानी को बीच में लाकर छोटे-छोटे टापूनुमा हट बनाई जाएगी, जिससे बर्ड नेस्टिंग कर सकेगी। बर्ड वाचिंग टावर बनाए जाएंगे। इस काम को पूरा होने में 4 माह लगेंगे।

Read More : Weather: जाते साल में ठिठुरा अजमेर, पारे में 4.5 डिग्री की हुई गिरावट

Read More : zila parisad ajmer : जवाब देने का तरीका नहीं, यहां से बाहर चले जाएं