7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध : पानी की आवक तेज, अब चार गेट खोले

भीलवाड़ा व चित्तौड़ जिले में बारिश का असर हर घंटे 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी त्रिवेणी का गेज अचानक बढ़ा, डाई एवं खारी नदी से भी अच्छी पानी की आवक

2 min read
Google source verification
बीसलपुर बांध : पानी की आवक तेज, अब चार गेट खोले

बीसलपुर बांध : पानी की आवक तेज, अब चार गेट खोले

मेवदाकलां (अजमेर). प्रदेश के सबसे बड़े पेयजल परियोजना वाले बांध व अजमेर, जयपुर व टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के नौंवें दिन भी गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है। बीसलपुर बांध पूरा भरने पर पिछले सप्ताह दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई थी। इसके बाद बुधवार को त्रिवेणी का गेज फिर से बढ़ गया। उसकी वजह भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ जिले में बारिश होना है। बांध के चार गेट खोलकर करीब 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी प्रति घंटे की जा रही है।

मंगलवार को दिन में बांध के दो गेट खुले हुए थे, लेकिन आधी रात बाद एक गेट और खोला गया। बुधवार सुबह त्रिवेणी के पानी का गेज बढऩे पर बांध प्रशासन ने एक गेट और खोलने का निर्णय किया।

गेट नं. 11 को खोलकर निकासी बढ़ाई
बांध के सहायक अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध के गेट नम्बर 8,9,10 व 11 को तीन-तीन मीटर खोलकर बनास नदी में पानी की निकासी की जा रही है। बुधवार सुबह तक बांध के तीन गेट खोल कर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी, लेकिन जलग्रहण क्षेत्र में अच्छी बरसात के बनास नदी के त्रिवेणी पर करीब दिन में 12 से 4 बजे तक गेज 4 मीटर करीब चल रहा था जो शाम को 0.30 सेंटीमीटर घटकर 3.70 मीटर रह गया। बुधवार को 11 बजे करीब गेट नंबर 11 को खोलकर पानी की निकासी और बढ़ाई गई।

बांध के जल ग्रहण क्षेत्र गंभीरी बांध के सात गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है। यह पानी बीसलपुर बांध में समा रहा है। कंट्रोल रूम के अनुसार देवली में 17 एमएम बरसात दर्ज की गई, वहीं बांध से जलग्रहण क्षेत्र से जुड़ी डाई एवं खारी नदी से भी अच्छी पानी की आवक हो रही है। बुधवार को बांध में पानी की आवक घटने बढऩे का क्रम चल रहा है। बीसलपुर बांध का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर स्थिर बना हुआ है।

त्रिवेणी उफान पर
बांध की सहायक नदी त्रिवेणी का गेज बुधवार सुबह 3.60 मीटर था, जो दोपहर बाद तक बढ़कर 4 मीटर हो गया। शाम को त्रिवेणी का गेज घटकर 3.70 मीटर रह गया। बांध में डाई व खारी नदी के भी उफान पर चलने से पानी की आवक जारी है।

नहरों में 95 क्यूसेक पानी की निकासी

टोंक जिले के टोडारायसिंह तहसील क्षेत्र के कई गांवों में सूखे जलाशयों में बांध की बांयी नहर से 95 क्यूसेक पानी छोड़कर भरा जा रहा है। इससे भूजल स्तर बढ़ेगा। बांध के पानी से अब तक करीब आधा दर्जन जलाशय भर चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग