
Video : हमें अपने जिले में ही कर दो क्वॉरेंटाइन ......घर जाने की मांग को लेकर किया खाने का बहिष्कार
अजमेर /जवाजा (ब्यावर). लोटियाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहरे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। अपने घर जाने की मांग को लेकर कल शाम से खाने का बहिष्कार कर रखा है। करीब 51 श्रमिक व उनके बच्चे स्कूल में ठहरे हैं। 17 दिन से उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। मंगलवार रात से इन लोगों ने खाने का बहिष्कार किया, बुधवार सुबह नाश्ता भी नहीं किया और दोपहर का खाना भी नहीं खा रहे।
श्रमिकों की मांग है कि इन्हें अपने घर जाना है प्रशासन इसकी व्यवस्था करें और इन्हें अपने गृह जिले में ही क्वॉरेंटाइन या आइसोलेट कर दे। इस संबंध में स्कूल प्रशासन का कहना है कि इन लोगों के लिए यहां सारी व्यवस्था की गई है और इनके विरोध प्रदर्शन को लेकर विकास अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। स्कूल में 17 दिनों से यह श्रमिक ठहरे हैं यह श्रमिक अहमदाबाद से यूपी बिहार मध्य प्रदेश उदयपुर जा रहे थे मार्ग में पुलिस ने उन्हें रोककर स्कूल में ठहरा रखा है।
Published on:
15 Apr 2020 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
