28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: IMD का नया अलर्ट, जल्द हटेगा मानसून से ब्रेक, शुरू होगी झमाझम बारिश

Weather Update: जिले में मानसून की सुस्ती बनी हुई है। पारे में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर कायम है। रविवार को भी बादलों की उमड़-घुमड़ और हवा चलने के अलावा मौसम में गर्मी-उमस घुली रही। बरसात के कहीं आसार नहीं दिखे।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Kirti Verma

Aug 28, 2023

photo_6291703570961118718_y.jpg

अजमेर. Weather Update: जिले में मानसून की सुस्ती बनी हुई है। पारे में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर कायम है। रविवार को भी बादलों की उमड़-घुमड़ और हवा चलने के अलावा मौसम में गर्मी-उमस घुली रही। बरसात के कहीं आसार नहीं दिखे।अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगस्त के शुरूआत से ही रोज आसमान पर बादल मंडराने, हवा चलने का दौर बना हुआ है। सावन माह 31 अगस्त को समाप्त होगा, लेकिन पूरे महीने अजमेर शहर सहित नसीराबाद, पुष्कर, पीसांगन, किशनगढ़, सराधना, तबीजी, गगवाना, गेगल और अन्य इलाकों में झमाझम बरसात नहीं हुई है।

कब हटेगा मानसून से ब्रेक
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट विभाग ने जारी नहीं किया है। विभाग के अनुसार झमाझम बारिश की संभावना अगले महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: झमाझम बारिश के लिए आया बड़ा अलर्ट, जानें कब हटेगा मानसून का ब्रेक

भादों में भी नहीं ज्यादा उम्मीद
1 सितंबर से भादों माह की शुरुआत होगी। यह बरसात के लिहाज से मानसून का अंतिम महीना होता है। इस बार भादों में भी बरसात की ज्यादा उम्मीदें नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो इस समय कोई बड़ा सिस्टम सक्रिय नहीं है। ग्लोबल वार्मिंग का दुनियाभर में असर पड़ा है, लोकल सिस्टम अथवा कम दबाव का क्षेत्र बनने पर ही बरसात होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : Monsoon Update: 86 साल बाद अगस्त इतना सूखा, कम बारिश के ये हैं बड़े कारण