11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी में घूमने के लिए ये डेस्टिनेशंस सबसे ज्यादा आ रही पसंद, 50-70% बढ़ी बुकिंग, सिर्फ 30 हजार से शुरू होता है Tour Package

Best Places To Visit In Winter Holiday: नवम्बर-दिसम्बर और जनवरी से मार्च तक शादियों का सीजन रहेगा। इसके अलावा दिसम्बर-जनवरी में कई जगह छुट्टियां होंगी। इसके चलते बुकिंग ज्यादा हो रही है।

1 minute read
Google source verification

File Photo

Tour & Travel: सर्दी की शुरुआत के साथ पर्यटन सेक्टर ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। दिसम्बर से फरवरी तक एडवांस बुकिंग हो रही है। खासतौर पर अंडमान-निकोबार,कन्याकुमारी, मालदीव, बाली, मलेशिया, हांगकांग, श्रीलंका जैसे डेस्टिनेशन की चाह ज्यादा है। आगामी तीन महीने पर्यटन में 50 से 70 % तक बढ़ोतरी होगी। पर्यटन के लिहाज से नवम्बर से मार्च तक सीजन सबसे बेहतरीन होता है। देशी-विदेशी पर्यटकों की सर्वाधिक आवाजाही इसी दौरान होती है। होटल, रिसॉर्ट, ट्रेवल-टैक्सी की बुकिंग भी सालभर में इस दौरान ज्यादा होती है।

30 हजार से 2 लाख तक पैकेज


ट्रेवल एजेंट रोहित कुमार ने बताया कि सैर-सपाटे की इंक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं। 30 हजार से 2 लाख पैकेज शामिल है। यह पैकेज देश-विदेश के पर्यटक स्थलों के हैं। देश में शिमला, उदयपुर, नैनीताल, मसूरी, कश्मीर, अंडमान-निकोबार, कन्याकुमारी, लेह-लद्दाख और अन्य स्थल शामिल हैं। विदेश में मालदीव, बाली, जर्काता, हांगकांग, मालदीव, कोलम्बो, दुबई, शारजाह और अन्य डेस्टिनेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : IRCTC लाया पहाड़ों में घूमने के लिए सस्ता पैकेज, इस गर्मियों में धरती का स्वर्ग ‘कश्मीर’ घूमने का ये गोल्डन चांस

शादियों और छुट्टियों से बुकिंग


नवम्बर-दिसम्बर और जनवरी से मार्च तक शादियों का सीजन रहेगा। इसके अलावा दिसम्बर-जनवरी में कई जगह छुट्टियां होंगी। इसके चलते बुकिंग ज्यादा हो रही है। पर्यटन सीजन के दौरान 50 से 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने के उम्मीद है।

इन स्थानों की सर्वाधिक बुकिंग


भारत: गोवा, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट

विदेश: श्रीलंका, नेपाल, इंडोनेशिया, मालदीव, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इटली, जर्मनी, इंग्लैंड, यूएई

यह भी पढ़ें : थाईलैंड की यात्रा करवाएगा IRCTC, क्रूज पर होगा डिनर, जानें कब रवाना होगी फ्लाइट

पर्यटन में इनका आकर्षण


बीच वाटर और स्नो फॉल
बीच और लेक वाटर
डेस्टिनेशन टूरिज्म
वाटर फॉल और ग्रीन टूरिज्म
फूड और मेडिकल टूरिज्म
वाइल्ड लाइफ और बायो डाइर्वेसिटी
माउंटनेरिंग और वॉटर टूरिज्म