7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे में धुत मिला अनुबंधित बस चालक, सवारियों ने रुकवाई बस

चालक को पुलिस ने जयपुर के सिंधी कैम्प स्टैंड पर पकड़ा

2 min read
Google source verification
नशे में धुत मिला अनुबंधित बस चालक, सवारियों ने रुकवाई बस

rsrtc,rsrtc,rsrtc

अजमेर. rsrtc राजस्थान पथ परिवहन निगम में चल रही अनुबंधित बसों के चालक Bus driver यात्रियों के जानमाल के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है निगम के अजमेर आगार में। आगार में चल रही अनुबंधित बस संख्या आरजे 09 पीए 4520 को लेकर चालक मुकेश कुमार सुबह 6 बजे अजमेर से दिल्ली के लिए लेकर रवाना हुआ। इस दौरान वह drunk नशे में होने के कारण बस को लहराकर चलाने लगा। बस कई जगह अन्य वाहनों से टकराते-टकराते बची। इससे passengers यात्री में घबराहट फैल गई। परिचालक ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए बस को दूदू में ही रुकवाया लिया। वैकल्पिक चालक की व्यवस्था कर बस को जयपुर बस स्टैंड लाया गया। यहां पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए बस जब्त कर ली। इसके बाद यात्रियों को अन्य बसों के जरिए दिल्ली भेजा गया।

पूर्व में भी सामने आ चुके हैं मामले
अनुबंधित बसों के चालकों द्वारा शराब पीकर बस चलाने के कई मामले अजमेर व अजयमेरू आगार में सामने आ चुके है। इससे यात्रियों को परेशसानी का सामना करना पड़ता है तथा रोडवेज को भी नुकसान उठाना पड़ता है। इसके बावजूद अनुबंधित बस संचालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पुष्कर मेले में चलेंगी 100 अतिरिक्त बसेंरोडवेज ने की तैयारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगाईकिराए में बदलाव नहीं,चेक पोस्ट स्थापितअजमेर. अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2019 के लिए राजस्थान पथ परिवहन निगम के अजमेर आगार ने तैयारियां पूरी कर ली है। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम का अजमेर आगार 100 अतिरिक्त बसें चलाएगा। 81 बसें अजमेर के अन्य आगारों से मंगवाई गई है। जबकि अजमेर आगार खुद की 20 बसें चला रहा है। रोडवेज ने मेले के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही चेक पोस्ट भी स्थापित की है। मेले के लिए यात्री किराए में बदलाव नहीं किया गया है। अजमेर से पुष्कर के लिए वाया नौसर घाटी किराया 15 रुपए तथा पुष्कर से अजमेर का किराया 10 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि पुष्कर से अजमेर वाया माकड़वाली किराया 20 रुपए निर्धारित किया गया है। आगार के मुख्य प्रबन्धक पदम चंद जैन के अनुसार मेले के लिए व्यवस्थाएं की गई है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों की व्यवस्था की जाएगी।

read more:


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग