20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर: शहरवासियों को सौगात; जेएलएन अस्पताल में मिलेगी अब कैंसर सर्जरी की सुविधाएं, इन चिकित्सा सुविधाओं का भी किया जाएगा विस्तार

अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अब कैंसर सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जेएलएन अस्पताल प्रदेश का पहला चिकित्सालय है जहां स्पीकर हैल्प डेस्क की स्थापना हुई है।

2 min read
Google source verification
cancer surgery facilities will be available in JLN hospital

अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय के नवीनीकरण और विकास कार्यों की जानकारी देते वासुदेव देवनानी

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अब कैंसर सर्जरी की सुविधाएं भी शुरू होंगी। कैंसर सर्जरी विशेषज्ञ एवं सहायक आचार्य डॉ. अर्पित जैन ने सेवाएं देना शुरू कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

संभाग के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सालय में सौगात देते हुए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि डॉ. जैन की विशेषज्ञता कैंसर सर्जरी में है और जिस तेजी के साथ यह रोग बढ़ रहा है, उससे अजमेर की जनता को बड़ी राहत मिलेगी और अजमेर से बाहर भी नहीं जाना पडेगा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेएलएन अस्पताल प्रदेश का पहला चिकित्सालय है जहां स्पीकर हैल्प डेस्क की स्थापना हुई है। इसके जरिए मरीजों और उनके परिजनों को कई तरह की सहूलियतें मुहैया हो रही है। मरीज और उनके परिजन किसी भी समय जरूरत पड़ने पर बिना किसी हिचकिचाहट के स्पीकर हैल्प डेस्क पहुंच मदद प्राप्त कर सकते हैं।

53 करोड़ के बजट से निर्माण होगा नया इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स एवं नियोनेटोलोजी

देवनानी ने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार में कोई कसर नहीं छोडी जा रही है। जल्द ही यहां नए इंस्टीट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक्स एवं नियोनेटोलोजी का निर्माण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए लगभग 53 करोड़ का बजट भी मिल चुका है। इसके तहत पीडियाट्रिक सर्जरी के लिए नए मॉड्यूलर स्मार्ट ऑपरेशन थिएटर्स एवं विभाग का निर्माण होगा। साथ ही शिशुओं की शल्य चिकित्सा एवं नवजात शिशुओं की चिकित्सा का विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सालय में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने अजमेर में योग एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के लिए भी तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया है। इसके साथ ही यहां 25 बीघा भूमि पर आयुर्वेद अस्पताल का भी निर्माण होगा। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत से जल्द काम शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : चिकित्सा शिक्षा विभाग के इन पदों पर ली गई इंटरव्यू प्रक्रिया निरस्त, अब नए सिरे से होगी चयन प्रक्रिया