11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभ्यर्थी कर रहे वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के प्रवेश पत्र का इंतजार, परीक्षा 28 अक्टूबर से होगी शुरू

www.patrika.com/ajmer-news

less than 1 minute read
Google source verification
candidates waiting for permission letter of senior lecturer exam

rpsc new classification

अजमेर. अभ्यर्थियों को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के प्रवेश पत्र का इंतजार है। संभवत: राजस्थान लोक सेवा आयोग आगामी दो-तीन दिन में प्रवेश पत्र जारी कर सकता है।

आयोग के तत्वावधान में वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 होनी है। समूह-ए के तहत 28 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी। 29 अक्टूबर को सुबह 9 से 11.30 बजे सामाजिक विज्ञान, दोपहर 3 से 5.30 बजे गणित की परीक्षा होगी।

30 अक्टूबर को सुबह 9 से 11.30 बजे अंग्रेजी, दोपहर 3 से 5.30 बजे पंजाबी और सिंधी विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह समूह-बी के तहत 31 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 1 नवम्बर को सुबह 9 से 11.30 बजे हिंदी, दोपहर 3 से 5.30 बजे विज्ञान तथा 2 नवम्बर को सुबह 9 से 11.30 बजे संस्कृत और दोपहर 3 से 5.30 बजे उर्दू विषय की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का इंतजार है।

एकसाथ कई परीक्षाएं
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साल भर तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थियों की दिक्कतें बढ़ी हुई। जेल प्रहरी परीक्षा और आईबीपीएस की बैंक प्रोबेशनरी अधिकारी भर्ती परीक्षा शुरू हो चुकी है। वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा अक्टूबर अंत से नवम्बर के शुरुआत तक चलेंगी। तीनों प्रमुख भर्ती परीक्षाएं एक साथ होने से अभ्यर्थी हैरान-परेशान हैं। कोई भी एकसाथ तीन परीक्षाएं नहीं दे पाएगा।