
भीख मांग रहे पिता-पुत्र से मारपीट, मुर्गा बनाया : वायरल वीडियो पर पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज!
अजमेर. कानपुर के एक परिवार के साथ सुभाष नगर क्षेत्र में मारपीट कर मुर्गा बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना पांच दिन पहले की है। वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले एक पिता-पुत्र के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। आरोपी वीडियो में पीडि़त परिवार को पहले पाकिस्तान फिर उत्तर-प्रदेश जाकर भीख मांगने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने पांच दिन पहले इस मामले में पांच जनों को शांतिभंग गिरफ्तार भी किया था। मामले के तूल पकडऩे पर पुलिस ने मंगलवार को पांचों के खिलाफ साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल मामले में मंगलवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर मोहसीन रसीद ने वीडियो वायरल कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। मोहसीन ने घटना को मॉबलिंचिंग की वारदात बताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। इस पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी चंद्ररवरदाई नगर निवासी ललित शर्मा, आदर्श नगर गढ़ी मालियान निवासी सुरेन्द्र उर्फ सोनू, तेजपाल कीर, शैलेन्द्र टांक और अशोक विहार निवासी रोहित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को अब पीडि़त परिवार की तलाश है।
पुलिस को पीडि़त परिवार की तलाश
प्रकरण को लेकर मंगलवार सुबह रामगंज थानाप्रभारी सतेंद्र नेगी ने प्रकरण में पूर्व में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए पीडि़त के सामने आने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं कुछ देर बाद सीओ (साउथ) मुकेश कुमार सोनी ने जिला पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से पीडि़त परिवार की तलाश करने व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जानकारी साझा की।
पांच को किया था गिरफ्तार
थानाप्रभारी सतेन्द्र नेगी ने कहा कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने एएसआई होशियारसिंह को जांच दी। जांच में घटना 20 अगस्त को रामगंज सुभाष नगर की होना सामने आई। उसी दिन मुख्य आरोपी ललित शर्मा व दूसरे दिन 21 अगस्त को साथी सुरेन्द्र उर्फ सोनू, तेजपाल कीर, रोहित शर्मा व शैलेन्द्र टांक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। शिकायतकर्ता मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुकदमा दर्ज कर परिवार की तलाश
वृत्ताधिकारी साउथ मुकेश कुमार सोनी ने पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो के जरिए मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारपीट का शिकार फकीर परिवार की तलाश की जा रही है। पीडि़त के सामने आने पर बयान, घटनास्थल की तस्दीक की जाएगी।
चले जाओ पाकिस्तान
वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी ललित शर्मा पीडि़त परिवार के सुभाषनगर क्षेत्र में घुमने, लाउड स्पीकर पर कव्वाली बजाने और यूपी कानपुर से यहां आकर भीख मांगने की बात को लेकर मारपीट व अभद्रता करते नजर आ रहा है। आरोपी ने विज्ञाननगर में एक दिन पहले हुई चोरी की घटना में लिप्तता का संदेह जाहिर करते हुए वहां लोगों को बुला लिया। बाद में बाप-बेटे के साथ मारपीट कर मुर्गा बना दिया। आरोपी ने दूबारा नजर आने पर मारपीट की धमकी देकर उन्हें छोड़ा।
इनका कहना है...
मुकदमा दर्जकर परिवादी की तलाश की जा रही है। परिवादी के सामने नहीं आने पर जिन्होंने आपत्ति जाहिर की है उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। प्रकरण मॉब लिंचिंग की श्रेणी में नहीं है। पुलिस परिवादी की तलाश कर रही थी।
मुकेश कुमार सोनी, सीओ साउथ अजमेर
Published on:
25 Aug 2021 02:02 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
