6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Crime: शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी; लाखों रुपए हड़पे

Rajasthan Crime News: शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण करने, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification
college student rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ajmer Crime News: अजमेर। शादी का झांसा देकर युवती से देहशोषण करने, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने बलात्कार, धोखाधड़ी और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि कुछ साल पहले उसकी रामगंज निवासी विपिन कौड़िया से मुलाकात हुई थी। आरोपी ने खुद को अविवाहित बताकर उससे दोस्ती गांठते हुए शादी करने का सब्जबाग दिखाया।

फरवरी 2025 में जब वह जोधपुर चली गई तब आरोपी उससे मिलने वहां आया। आरोपी उसको एक होटल में ले गया। जहां शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण किया। इसके बाद में आरोपी उसको दिल्ली सहित अन्य कई जगह पर लेकर गया। जहां वह उसका देहशोषण करता रहा।

पहले से था विवाहित

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने जब विपिन पर शादी का दबाव डाला तो वह उसको अपने घर ले गया। जहां पहले से एक महिला मौजूद थी। महिला ने उसे विपिन की पत्नी बताया। तब उसको विपिन के पहले से विवाहित होने का पता चला। आरोपी उसे झांसे में रख देहशोषण करता रहा।

वीडियो-फोटो से किया ब्लैकमेल

पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी विपिन ने देहशोषण के दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसको परेशान करने लगा। आरोपी उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपए की रकम हड़प ली। विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी तक दे डाली।