20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती के एटीएम कार्ड ने पकड़वाया हत्या का आरोपी

मध्यप्रदेश में युवती की हत्या के आरोपी को राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी ने अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड िस्थत एटीएम बूथ से युवती के एटीएम कार्ड के जरिए रुपयों की निकासी की थी।

2 min read
Google source verification
युवती के एटीएम कार्ड ने पकड़वाया हत्या का आरोपी

युवती के एटीएम कार्ड ने पकड़वाया हत्या का आरोपी

अजमेर/जबलपुर.

मध्यप्रदेश में युवती की हत्या के आरोपी को राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी ने अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड िस्थत एटीएम बूथ से युवती के एटीएम कार्ड के जरिए रुपयों की निकासी की थी।

जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या के आरोपी को पुलिस ने स्वरूपगंज से गिरफ्तार किया। आरोपी अजमेर रोडवेज बस स्टैंड पर एटीएम बूथ से कैश निकालने के बाद बस में बैठा था। स्वरूपगंज थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जबलपुर पुलिस को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नासिक राधा कृष्ण नगर निवासी हेमंत भदाणे (29) ने बीती 7 नवम्बर को जबलपुर के मेखला रिसोर्ट में युवती को बुलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। वह छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश से फरारी काटता हुआ 18 नवम्बर को सुबह अजमेर पहुंचा। उसने रोडवेज बस स्टैंड स्थित एटीएम से कैश निकाला और बस में सवार हो गया।

जबलपुर-अजमेर पुलिस ने दी सूचना

अजमेर में एटीएम से कैश निकालने की जानकारी बैंक के माध्यम से जबलपुर पुलिस को लगी। इसको लेकर तत्काल अजमेर पुलिस से सम्पर्क किया गया। एडिशनल एसपी विकास सांगवान के अनुसार आरोपी के अजमेर छोड़ने की जानकारी मिलने पर सिरोही के स्वरूपगंज थाने की पुलिस को सूचित किया गया। स्वरूपगंज थाने की पुलिस ने चैक प्वाइंट पर बस रोककर हेमंत को दबोच लिया।

पकड़वाया युवती के एटीम ने...

एमपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) उमेश जोगा ने बताया कि आरोपी युवती से प्यार करता था। युवती की फोन पर ज्यादा व्यस्तता के चलते वह परेशान हो गया। फोन खंगालने पर युवती के कई लोगों के साथ फोटो मिले। इससे नाराज होकर उसने युवती की कलाई काटकर हत्या कर दी। वह एटीएम से ट्रांजेक्शन कर रहा था। उससे युवती का एटीएम, एक लाख 52 हजार 450 रुपए नकद, सोने की चेन और कान की बाली जब्त कर ली है।

ससुराल में चाकूबाजी के आरोपी दामाद को भेजा जेल

अजमेर. ससुराल में सास और पत्नी को बेरहमी से चाकू मारने वाले को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। उधर उसकी सास की हालत नाजुक है। जबकि पत्नी की हालत फिलहाल स्थिर है। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

17 नवम्बर को मलूसर रोड शांतिनगर तालाब निवासी ईश्वरदास के घर दामाद दिनेश दोडि़या नशे में धारदार चाकू लेकर पहुंचा। उसने पत्नी रंजना को चाकू से कमर और पेट पर ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आई सास चम्पा देवी के पेट में भी चाकू घोंपकर गला रेत दिया। दोनों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार जारी है।

न्यायिक हिरासत में भेजा

क्लॉक टावर थाना पुलिस ने आरोपी दिनेश को शनिवार को अदालत में पेश किया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

सास की हालत गंभीर

आरोपी की सास चम्पा देवी की हालत नाजुक है। पुुलिस और चिकित्सक उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है। जबकि रंजना की हालात स्थिर है। दोनों का नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है।