6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE का नया आदेश, अब स्कूलों में होगी निर्वाचन क्लब और लोकतंत्र कक्ष की स्थापना, जानें क्यों

CBSE New Order : सीबीएसई ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत सीबीएसई से सबद्ध स्कूलों में निर्वाचन क्लब और लोकतंत्र कक्ष की स्थापना होगी। जानें फिर क्या होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CBSE New Order Now Election Club and Democracy Room will be Established in Schools Know Why

CBSE New Order : सीबीएसई ने नया आदेश जारी किया है। सीबीएसई से सबद्ध स्कूलों में निर्वाचन क्लब और लोकतंत्र कक्ष की स्थापना होगी। इसको लेकर बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को क्लब/रूम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय निर्वाचन प्राधिकरण से साझेदारी की सलाह भी दी है। विद्यार्थियों में नागरिक सहभागिता, लोकतांत्रिक भागीदारी, सक्रिय नागरिकता, चुनावी साक्षरता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूल में निर्वाचन क्लब और लोकतंत्र कक्ष स्थापित किए जाएंगे। इससे छात्र- छात्राएं छोटी उम्र से लोकतांत्रिक मूल्य और प्रक्रियाओं को समझ सकेंगे। लोकतंत्र कक्ष और निर्वाचन क्लब के जरिए छात्रों को चुनावी अधिकारों और प्रक्रिया, लोकतांत्रिक सिद्धांत और नागरिक जिमेदारियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।

यों होगा क्लब का गठन

निदेशक अकादमिक प्रज्ञा.एम.सिंह के अनुसार स्कूलों को गतिविधियों की देखने करने के लिए संकाय सलाहकार अथवा समन्वयक नियुक्त करने होंगे। क्लब और कक्ष का गठन प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर किया जा सकेगा। इसकी सदस्यता सभी विद्यार्थियों के लिए रहेगी। विद्यार्थियों को स्थानीय, राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों के बारे में जानकारी के लिए अखबार, मैगजीन, ऑनलाइन डाटाबेस और अन्य संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :Video : रेलवे की नई व्यवस्था, रिजर्वेशन नियमों में किया बड़ा बदलाव

विद्यार्थियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

क्लब और लोकतंत्र कक्षा में चर्चा, बहस करने के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। अलग-अलग दृष्टिकोण तलाशने, महत्वपूर्ण प्रश्न पूछने और अपने तर्कों को प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह होंगी गतिविधियां

1- चुनावी साक्षरता कार्यशाला।
2- डेमो चुनाव, बहस और परिचर्चा।
3- मतदान पंजीकरण अभियान।
4- सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम।
5- विशेषज्ञों के व्यायान और बातचीत।
6- प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन प्रतियोगिता।
7- सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम।
8- मीडिया साक्षरता अभियान।
9- नागरिक शिक्षा कार्यशाला।

यह भी पढ़ें :Weather Update : ठंड ने दी दस्तक, जानें 19-20-21-22 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग