
cbse affiliation
अजमेर.
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई ने सम्बद्धता तिथि बढ़ा दी है। स्कूल अब 30 अप्रेल तक सम्बद्धता के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सीबीएसई प्रतिवर्ष नई अथवा अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल से सम्बद्धता आवेदन लेता है। यह स्कूल बोर्ड की निर्धारित फीस देकर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। बोर्ड की टीम इनका निरीक्षण कर सम्बद्धता के लिए अनुशंषा करती है। बोर्ड एक या दो सत्र की की एकमुश्त सम्बद्धता देता है।
इस साल जिन स्कूल को 2021-22 की सम्बद्धता लेनी है, उन्हबें 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरने थे। अब बोर्ड ने यह तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। लिहाजा सम्बद्धता आवेदन 30 अप्रेल तक किए जा सकेंगे।
बरसात ने लगाई लोगों पर कुछ लगाम, सडक़ों पर भीड़ कम
अजमेर. जहां लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अजमेर में पुलिस और प्रशासन मोर्चा संभाले हुए है। वहीं कई लोग पिछले तीन दिन में भी घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आए हैं। शुक्रवार को पलटे मौसम ने लोगों पर कुछ लगाम लगाई है। सुबह से टपका-टपकी के चलते सडक़ों पर लोग कम दिख रहे हैं। हालांकि रेन कोट पहनकर कई लोग वाहन चलाते और पैदल चलते भी नजर आए हैं।
केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रेल तक लॉक डाउन घोषित किया है। इसके बावजूद कई लोगों पर असर नहीं पड़ा है। तीन दिन से लोग पहिया, चौपहिया वाहनों पर लोग घूमते दिख रहे हैं दूध के ट्रक-जीप, सब्जियों के वाहनों को प्रशासन ने संचालन की अनुमति दी है।
बरसात से कुछ असर...
शुक्रवार तडक़े 3 बजे से बरसात का दौर जारी है। बारिश के कारण सडक़ों पर लोगों की आवाजाही कम नजर आई है। पत्रिका टीम सुबह कुछ इलाकों में पहुंची तो पिछले तीन दिन की तरह सडक़ों पर कम भीड़ दिखी। हालांकि रेन कोट और छतरी लेकर कुछ लोग पैदल अथवा दोपहिया वाहनों पर चलते जरूर नजर आए। बरसात ने कुछ हद तक लोगों को घरों में रहने को मजबूर किया है।
Published on:
27 Mar 2020 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
