script

केन्द्र चुकाएगा केन्द्रीय बिजली उत्पादन कम्पनियों का बकाया

locationअजमेरPublished: Jun 01, 2020 08:16:20 pm

Submitted by:

bhupendra singh

डिस्कॉम कम्पनियों से मांगा बकाया का विवरण
अजमेर डिस्कॉम को चुकाने हैं 1011 करोड़
एनटीपीसी, एनएचपीसी व अन्य कम्पनियों का उधार

electricity_bill.jpg

electricity

भूपेन्द्र सिंह


अजमेर. केन्द्र Center सरकार कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन से बेहाल हुई बिजली कम्पनियों को राहत देने की तैयारी में है। केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय बिजली उत्पादक कम्पनियों central power generation companies का ब्यौरा मांगा है जिनसे विद्युत वितरण (डिस्कॉम) कम्पनियां बिजली खरीदती है। केन्द्र सरकार इन कम्पनियों को बिजली खरीद के पेटे बकाया dues भुगतान करेगी। अजमेर डिस्कॉम ajmer discom को केन्द्रीय बिजली उत्पादन कम्पनियों जिनमें एनटीपीसीntpc, एनएचपीसी nhpc , न्यूक्लीयर पावर आदि को 1011 करोड़ रुपए का बकाया चुकाना है। डिस्कॉम ने इसका विवरण भेजा है। अजमेर डिस्कॉम प्रतिमाह 750 करोड़ रुपए की बिजली खरीदता है। अजमेर डिस्कॉम ने चालू वित्तीय वर्ष अप्रेल व मई में 1582.53 करोड़ की बिजली खरीदी जिसके पेटे 715.51 करोड़ का ही भुगतान हो सका। पावर जनरेटर को दो माह में 867 करोड़ का भुगतान नहीं हो सका। डिस्कॉम को यह भारी पड़ रहा है।
बिजली क्षेत्र के लिए 90 हजार करोड़
केन्द्र सरकार ने कोविड-19 को लेकर 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज जारी किया है। इसमें से 90 हजार करोड़ रुपए बिजली कम्पनियों को दिए जाने का प्रावधान किया गया है। हालांकि इसमें अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस बिजली कम्पनी को कितनी राशि मिलेगी। यदि राशि मिलती भी है तो इससे बिजली बनाने वाले पावर जनरेटर कम्पनियों को ही भुगतान हो सकेगा।
अजमेर डिस्कॉम को चुकाना है 6065 करोड़

अजमेर डिस्कॉम को कुल 6065 करोड़ का बकाया बिजली खरीद का भुगतान पावर जनरेटर कम्पनियों को देना है। इसमें 3200 करोड़ का भुगतान सरकारी बिजली उत्पादक (केन्द्रीय व राज्य)कम्पनियों को ही करना है। शेष राशि प्राइवेट पावर जनरेटर का है। पैसा नहीं होने और पावर जनरेटर को लेट पेमेंट करने पर डिस्कॉम को भी एलपीएस देना पड़ता है।
फैक्ट फाइल
अजमेर डिस्कॉम के पास 11 जिलों में 4050867 घरेलू, 353640 अघरेलू, 6915 स्ट्रीट लाइट, 494257 एजी (मीटर), 25320 एजी (एफआर),1430 एजी (पी) श्रेणी के उपभोक्ता हैं। औद्योगिक श्रेणी के 83 हजार 251 उपभोक्ता है। इनमें एसआईपी श्रेणी के 47889 उपभोक्ता है जबकि एमआईपी के 10066,एलआईपी के 4431,एसआइपी (डब्ल्यू डब्ल्यू) के 304, एमआईपी (डब्ल्यू डब्ल्यू) के 160, मिक्स लोड के 20401 उपभोक्ता हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो