
चेन खींचना पड़ा भारी, आरपीएफ ने सैकड़ों को पकड़ा
अजमेर. उर्स के दौरान चेन पुलिंग और अवैध रूप से पटरी पार करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। सुरक्षा आयुक्त अमिताभ के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सतर्कता बढ़ा दी है। आरपीएफ ने दो दिन में बिना टिकट यात्रा व अवैध रूप से पटरी पार करने वाले 263 लोगों पर कार्रवाई की है।
लाल फाटक पर बेटिकट यात्री पकड़े
बान्द्रा-अजमेर एक्सप्रेस और बान्द्रा-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस के यात्रियों ने शनिवार को लाल फाटक के पास चेन पुलिंग की थी। सीआई लक्ष्मण गौड़ ने मय जाप्ता मौके पर पहुंच कर भागने वालों को रोक कर मौके पर ही स्टेशन से टीटीई को बुलाकर यात्रियों की टिकट चैक करवाई। जिसमें 49 यात्री बेटिकट यात्रा करते मिलने पर 17 हजार 150 रुपए पैनल्टी वसूली गई। इसी तरह 64 लोगों पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
डेढ़ सौ पटरी पार करते पकड़े
शुक्रवार को भी बान्द्रा-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस की लाल फाटक पर चेन खींचने पर सहायक सुरक्षा आयुक्त महेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में आरपीएफ ने 150 यात्रियों को अवैध रूप से रेल लाइन पार करते पकड़ा था। टीम में उप निरीक्षक चंचल शेखावत व दिनेश, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
Published on:
29 Jan 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
