
अजमेर . राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए राजस्थान पत्रिका के महाअभियान चेन्जमेकर बदलाव के नायक अभियान में जिले से लोगों ने बड़ी संख्या में नामांकन हुए है। इनमें डॉक्टर, शिक्षाविद, पूर्व आधिकारी, अधिवक्ता, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवा सहित करीब-करीब हर क्षेत्र के व्यक्यिों ने भाग लिया है। जिले के अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर, मसूदा, केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ज्यूरी सदस्यों की ओर से चेन्जमेकर्स के नामांकन फॉम जांचने का कार्य पूरा हो चुका है।
ज्यूरी के सदस्यों ने चेन्जमेकर्स के एक-एक फार्म का अवलोकन किया। उनकी शैक्षिक योग्यताओं, उपलब्धियों, विचार, दूरदर्शिता को देखते हुए उनके आवेदनों को सलेक्ट और रिजेक्ट किया। कुछ आवेदनों को प्रतीक्षा में भी रखा। चेन्जमेकर के ज्यूरी सदस्य अधिवक्ता मनमीत कपूर का कहना है राजनीति में स्वच्छता लाने और अपराधीकरण पर अंकुश लगाने को लेकर चेन्जमेकर जैसा अभियान प्रारंभ करना यह दर्शाता है कि राजस्थान पत्रिका देश, प्रदेश और आमजन के कल्याण के प्रति कितनी गंभीर है।
यह कार्य पूरी पारदर्शिता और शिद्दत से किया जा रहा है। किशनगढ़ में ज्यूरी सदस्य अधिवक्ता परमानंद शर्मा, शिक्षिका मृदुला व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी अमरवानी, बालमुकुंद शर्मा के अनुसार चेन्जमेकर अभियान ने राजनीति में बदलाव के इच्छुक लोगों को एक मंच प्रदान किया है। ब्यावर के ज्यूरी सदस्य पूर्व विधायक मानक ढाणी, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय नारायण शर्मा, सेवानिवृत अधिकारी टीसी गोयल, सामाजिक कार्यकता अंजली ढाणी के अनुसार राजनीति में शुद्धता लाने के लिए चेन्जमेकर एक महत्वपूर्ण अभियान है।
किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका की ओर से राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए किशनगढ़ विधानसभा में चेंजमेकर के तौर पर आवेदन करने वालों के आवेदनों की सिंधी धर्मशाला में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में छंटनी की गई। कमेटी सदस्य एडवोकेट परमानंद शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक बालकुमुंद शर्मा, शिक्षिका मृदुला व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता गिरधारी अमरवानी, सीएसएडी कालीचरण व एजेंट सुरेन्द्र सैन एवं हिमांशु धवल ने किशनगढ़ विधानसभा के लिए भरे गए चेंजमेकर के आवेदनों की जांच की। सदसयों ने कहा कि राजस्थान पत्रिका का चेंजमेकर अभियान सराहनीय है। इसमें प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आना चाहिए। यह देश की राजनीति को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा। इससे भविष्य में देश का विकास होगा।
ब्यावर विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर्स अभियान के तहत ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जूरी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय नारायण शर्मा, सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी टी.सी गोयल , सामाजिक कार्यकर्ता अंजली शर्मा, पूर्व विधायक मानक ढाणी आदि ने नामांकन प्रविष्टियों की जांच की। आपसी चर्चा के दौरान जूरी सदस्यों का कहना था की पत्रिका का यह चेंज मेकर अभियान मील का पत्थर साबित होगा। राजनीति में शुद्धता लाने के लिए यह अभियान काफी महत्वपूर्ण है।
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर्स अभियान के तहत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्यूरी सदस्य आनन्दीराम सोमाणी, राम अवतार सिखवाल, राम टहलानी, आभा सोनी, श्यामलाल घोसी व सुरेन्द्र पगारिया ने चेंज मेकर के लिए नामांकन प्रविष्टियों की जांच की। आपसी चर्चा के दौरान ज्यूरी सदस्यों का कहना था कि यह अभियान प्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। बैठक का संचालन पत्रिका प्रतिनिधि नीरज लोढ़ा ने किया। आभार सुरेन्द्र पगारिया ने जताया।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका के चेंज मेकर्स अभियान के तहत पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में जूरी सदस्य रवि शर्मा राजेश करीठ बृजेंद्र सिंह मनोज कुमार गुज़रियॉ सहित सदस्यों ने पंजीकृत नामांकन प्रविष्टियों की जांच की । चर्चा के दौरान ज्यूरी सदस्यों ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान निश्चित तौर से राजस्थान की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा तथा युवाओं को स्वच्छ स्वस्थ राजनीति के साथ आगे आने का अवसर मिलेगा।
नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक स्थानीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जूरी मेंबर सेवा निर्मित विष्णु कुमार जिंदल, समाजसेवी सुशील गदिया , बजरंग दल के पदाधिकारी कमल मेहरा, समाजसेवी ललित बावनी ने चेंजमेकर के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की। चर्चा के दौरान सदस्यों ने पत्रिका के इस अभियान को सराहा। उन्होंने इस.अभियान को राजनीति मे बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला बताया।
मसूदा विधानसभा क्षेत्र
राजस्थान पत्रिका के चेज मेकर्स अभियान के तहत मसूदा विधानसभा क्षेत्र की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे जूरी के सदस्य एडवोकेट अनिल मिश्रा, विकास छाजेड, राजेश कुमार, ब्रजेश व्यास एव दिलीप ने चेज मेकर के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जाच की । चर्चा के दौरान सदस्यों ने पत्रिका अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को जागरूक होकर इस अभियान मे भागीदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मसूदा पत्रिका प्रतिनिधि आनंद मोहन त्रिपाठी ने किया।
Published on:
04 May 2018 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
