scriptपालिकाध्यक्ष समेत छह के खिलाफ नकदी व सामान चोरी का आरोप | Charges of cash and stolen goods against six including chairman | Patrika News

पालिकाध्यक्ष समेत छह के खिलाफ नकदी व सामान चोरी का आरोप

locationअजमेरPublished: Jun 17, 2019 02:30:18 am

Submitted by:

Narendra

किरायेदार को दुकान से बेदखल करने का प्रयास

Charges of cash and stolen goods against six including chairman

पालिकाध्यक्ष समेत छह के खिलाफ नकदी व सामान चोरी का आरोप

बिजयनगर (अजमेर).

कस्बे के बापू बाजार में एक किरायेदार ने पालिका अध्यक्ष सहित अन्य लोगों पर अपनी दुकान में तोडफोड़ करने व सामान चोरी करने संबंधी आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। प्रार्थी की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
कमला फैक्ट्री निवासी रिखबचन्द जैन ने जिला पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में अवगत कराया कि दुकान मालिक सुनील कुमार उपाध्याय उसे काफी समय से दुकान से बेदखल करने का प्रयास कर रहा है। शनिवार रात मौका पाकर आरोपी सुनील कुमार उपाध्याय, उमराव सिंह सांखला, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला व उनके परिजनों ने मिलीभगत कर उसकी दुकान में तोडफोड़ कर दी तथा दुकान में रखा सामान, नकदी व कागजात गायब कर दिए।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जायजा लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर सुनील उपाध्याय, उमराव सिंह सांखला, सन्दीप सांखला, अभिषेक उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला व अशोक उपाध्याय के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
इस मामले में पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ने बताया कि दुकान संबंधी मामले में मेरा कोई लेना देना नहीं है सिर्फ द्वेषतावश मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष सांखला ने बिजयनगर थाना अधिकारी को पत्र देकर आरोपी अभिषेक बोहरा पर उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट उन्हें बदनाम करने का प्रयास करने पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो