अजमेर. छठ पर्व (Chhath festival) के तहत शनिवार को महिलाएं अस्त होते सूरज को अघ्र्य देंगी। महिलाएं पारम्परिक पूजन और लोक गीत गाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना करेंगी। आजाद पार्क (aazad park)स्थित वाटर टैंक में सामूहिक छठ पूजन (Collective Chhath Pujan) होगा। शनिवार शाम को महिलाएं डूबते सूरज को विधि-विधान से अघ्र्य देंगी। इस दौरान बिहार-झारखंड और अन्य प्रांतों की महिलाएं मौजूद रहेंगी।
Read More : ऑल सॉल्स डे पर किया पूर्वजों को याद………….देखिए वीडियो
महिलाएं रविवार सुबह पानी (water) में खड़े होकर अघ्र्य देंगी। इस दौरान सूर्य देवता की स्तुति की जाएगी। श्रीफल, केले-सेब, गन्ना, अगरबत्ती, फूल और मिष्ठान से पारम्परिक पूजा-अर्चना होगी। आजाद पार्क में पटाखे चलाकर आतिशबाजी (Fireworks)की जाएगी। पूर्वांचल के लोकगीत भी गूंजेंगे।
Read More : Rishi fair in ajmer : आज से ऋषि मेले में जुटेंगे वैदिक विद्वान