
70% of mobile data being part of web series
धौलपुर. तीर्थराज मचकुंड सोमवार को लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाजों से गुलजार रहा। दरअसल, यहां तमिल वेब सीरीज 'स्वीट कारम कॉफीÓ की शूटिंग चल रही है। इस सीरीज के आठ एपीसोड अमेजन प्राइम पर रिलीज किए जाएंगे। सोमवार को यहां मंदिर के दृश्यों व बाजार के दृश्यों की शूटिंग की गई।
मधु और लक्ष्मी जैसे कलाकार हिस्सा
इस वेब सीरीज में तमिल, तेलुगू और मलयालय सिनेमा की गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री लक्ष्मी तथा फूल और कांटे व दिलजले जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं मधु भी काम कर रही हैं। लक्ष्मी हिन्दी की जूली और हलचल जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
तमिल में गूंजते संवाद
सोमवार को यहां मचकुंड पर विभिन्न स्थानों पर वेब सीरीज की शूटिंग की गई। तमिल संवाद मचकुंड में दिनभर गूंजते रहे। स्थानीय लोगों की भीड़ भी शूटिंग देखने के लिए यहां इकट्ठा हो गई।
तीन पीढिय़ों की है कहानी
यह वेबसीरीज तीन पीढिय़ों के रिश्ते, उनके उतार-चढ़ाव और आपसी प्रेम के ताने-बाने पर आधारित है। इस सीरीज की करीब 50 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। इसे कब रिलीज किया जाएगा इस संबंध में फिलहाल कुछ तय नहीं है।
अनुमति को लेकर रही गफलत
मचकुंड पर शूटिंग के दौरान अनुमति को लेकर गफलत रही। सुबह शूटिंग के दौरान पुरातत्व विभाग के कर्मचारी वहां आ गए और शूटिंग रोकने को कहा। बाद में प्रोडक्शन हाउस की ओर से अनुमति पत्र दिखाने पर फिर से शूटिंग शुरू हो गई।
तमिल में गूंजते संवाद
सोमवार को यहां मचकुंड पर विभिन्न स्थानों पर वेब सीरीज की शूटिंग की गई। तमिल संवाद मचकुंड में दिनभर गूंजते रहे। स्थानीय लोगों की भीड़ भी शूटिंग देखने के लिए यहां इकट्ठा हो गई।
यह वेबसीरीज तीन पीढिय़ों के रिश्ते, उनके उतार-चढ़ाव और आपसी प्रेम के ताने-बाने पर आधारित है। इस सीरीज की करीब 50 फीसदी शूटिंग हो चुकी है। इसे कब रिलीज किया जाएगा इस संबंध में फिलहाल कुछ तय नहीं है।
Published on:
07 Dec 2021 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
