
चन्द्र प्रकाश जोशी/अजमेर। बाल-विवाह रोकने के प्रयास एवं दावे अजमेर में फिर फेल साबित हुए। जिले में अक्षय तृतीया (आखातीज) पर छोटे-छोटे बच्चों की शादियां हुईं। गांवों में सरकारी अमले, जागरूक व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी बाल-विवाह रोकने में नाकाम रही। राजस्थान पत्रिका ने बाल-विवाह के पांच जोड़ों को कैमरे में कैद किया।
समीपवर्ती खोड़ा गणेशजी मंदिर में अक्षय तृतीया के 4 दिन बाद बुधवार को नन्हे दूल्हा-दुल्हन के जोड़े परिवार के साथ धोक लगाने पहुंचे। दोपहर के दो घंटे में बाल-विवाह के पांच जोड़ों को धोक लगवाने के लिए मंदिर लाया गया, जबकि सुबह एवं शाम को बाल-विवाह के ऐसे अन्य मामले भी सामने आए।
गठजोड़ा बांधकर लगाई धोक:
करीब पांच-छह साल की मासूम बच्ची (दुल्हन) को परिजन युवती गोद में लेकर मंदिर पहुंची। परिजन के बीच में दूल्हे (बच्चे) को लेकर आए, ताकि किसी को भनक नहीं लग सके। मंदिर में जोड़े की धोक से पहले दुल्हन को गोद से उतारा, दूल्हे के सिर पर तुरंगा कलंगी लगाया और गठजोड़ा बांधकर धोक लगाई।
दो मासूम भाइयों के साथ दुल्हनों को कराई साथ-साथ पूजा:
नीले रंग के सूट पहने दो मासूम भाइयों एवं दो दुल्हन को लेकर परिजन मंदिर पहुंचे। बाहर दूल्हे आगे चले तो दुल्हनों को महिलाएं चारों ओर से घेरतीं हुईं लेकर पहुंचीं। मंदिर में ही दुल्हन के सिर पर मोड आदि बांधा गया। दूल्हों को माला पहनाई, लेकिन साफा नहीं बांधा।
गाड़ी से उतरते ही बांधा गठजोड़ा और पहुंचे मंदिर:
छोटे-छोटे दूल्हा-दुल्हन को गाड़ी से लेकर परिजन महिलाएं खोड़ा गणेश मंदिर पहुंची। गाड़ी से उतरते ही दूल्हे के सिर पर साफा बांधा, दुल्हन को चूंदड़ी ओढ़ाई, सिर पर मोड लगाया और गठजोड़ा बांधकर मंदिर में पहुंचे। एक महिला ने बताया कि वे बड़बावड़ी से आए हैं।
मासूम दूल्हा बोला... तीन दिन पैळी हुयो ब्याव:
मंदिर में एक मासूम दूल्हे से पूछा तो बताया कि बीर गांव से आया हूं। हाथों की मेहंदी दिखाकर बोला कि तीन दिन पैळी ही ब्याव हुयो है, लेकिन दुल्हन साधारण लहंगा-ओढ़नी पहनकर महिलाओं के साथ आई।
इनका कहना है...
खोड़ा में सरपंच व अन्य को पाबंद किया है। संबंधित एसएचओ को भी जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद पता चल पाएगा कि बाल-विवाह के मामले किस क्षेत्र के हैं।
- प्रीति चौहान, तहसीलदार, अजमेर
बाल-विवाह की कोई जानकारी नहीं मिली है। महंगाई राहत कैंप में भी कोई शिकायत या सूचना नहीं है।
- विजय सिंह चौहान, बीडीओ, अजमेर ग्रामीण
Published on:
27 Apr 2023 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
