7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ध्यान भटका…पलक झपकते ही बालक ने दिखाए हाथ

शहर में शादी समारोह की धूम में एक किशोर बड़ा हाथ मार गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Apr 15, 2019

Child theft at the wedding ceremony

ध्यान भटका...पलक झपकते ही बालक ने दिखा दिए हाथ

मनीष कुमार सिंह

अजमेर.

शहर में शादी समारोह की धूम में एक किशोर बड़ा हाथ मार गया। समारोह स्थल में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात यहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर पुलिस बालअपचारी और उसके साथी की तलाश में निकली लेकिन पुलिस की तलाश भी रेलवे स्टेशन मुख्यद्वार पर खत्म हो गई। बालअपचारी और उसका साथी मुख्यद्वार पर ऑटो रिक्शा से उतरने के बाद भीड़ में ओझल हो गए। गंज थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार पुष्कर रोड स्थित लालगढिय़ा पैलेस में रविवार दोपहर बेणीगोपाल सोनी की बेटी की शादी थी। नागौर से जगदीश सोनी भात भरने आए। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच भात भरने की रस्म चल रही थी। तभी मेहमान व वेटर्स की भीड़ में एक बालअपचारी भी दाखिल हो गया। उसकी नजर जगदीश सोनी बैग पर पड़ गई। वह भी जगदीश सोनी के बगल में जाकर बैठ गया। सोनी पैर के नीचे बैग दबाकर बैठे थे। मोबाइल पर आए कॉल पर सोनी बात करने में व्यस्त हो गए। उन्होंने ज्यों पैर उठाए बालअपचारी बैग उठाकर रफ्फू चक्कर हो गया। बैग चोरी से समारोह में हल्ला मच गया। सूचना मिलते ही गंज थानाप्रभारी जयसिंह समारोह स्थल पहुंचे। समारोह स्थल में लगे सीसीटीवी में किशोर बैग लेकर भागते नजर आ गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तलाशते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंची लेकिन यहां आने के बाद दोनों का सुराग नहीं लग सका। जगदीश सोनी ने बताया कि बैग में चार लाख रुपए, सोने की तीन अंगुठी, बिछिया और पाजेब थी। पुलिस ने सोनी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया।

साथी कर रहा था इंतजार
प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि बालअपचारी की साथी युवक समारोह स्थल के बाहर उसका इंतजार कर रहा था। ज्यों ही वह बैग लेकर बाहर आया उसका साथी ऑटो रिक्शा लेकर पहुंच गया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक को भी ट्रेक कर उससे सख्ती से पूछताछ कर ली लेकिन प्रारंभिक पड़ताल में उसकी लिप्तता सामने नहीं आई। पुलिस उसके मोबाइल की सीडीआर भी खंगाल रही है।

रेलवे स्टेशन पर छोड़ा

पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक से मिले सुराग और सीसीटीवी फुटेज से तलाशते हुए रेलवे स्टेशन भी पहुंच गई लेकिन यहां न बालअपचारी नजर आया न उसका साथी। पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक की मदद से बालअपचारी, उसके साथी को पहचाने का भी प्रयास किया लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।

आखिर कहां गए दोनों

पुलिस ने स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाल डाला लेकिन यहां पहुंचने के बाद बालअपचारी और उसके साथी का सुराग नहीं लग सका। आखिर दोनों स्टेशन में दाखिल होने के बाद कहां गए। संभवत: शातिर चोर ऑटो रिक्शा से उतरने के बाद अन्दर दूसरे रिक्शा से वापस बाहर निकल गए। रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे खराब होने के चलते कही उनकी फुटेज नजर नहीं आई।
इनका कहना है...

लालगढिय़ा पैलेस में समारोह में चोरी की वारदात पेश आई है। पीडि़त की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है। वारदात में एक बालअपचारी और उसका साथी मौजूद रहा।
-जयसिंह, थानाप्रभारी गंज


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग