26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम से रकम निकाल उठाते हैं क्लेम!

-पुलिस ने गिरोह को कोर्ट में पेश कर लिया 6 दिन के रिमांड पर, मिली जानकारियों की तस्दीक में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Dec 18, 2021

एटीएम से रकम निकाल उठाते हैं क्लेम!

एटीएम से रकम निकाल उठाते हैं क्लेम!

अजमेर. चौसठ एटीएम कार्ड के साथ दबोचे गए जालसाल गिरोह के तीनों गुर्गो ने पुलिस के सामने सच उगलना शुरू कर दिया है। गिरोह विशेषरूप से चिह्नित एटीएम बूथ से रकम निकासी कर संबंधित बैंक से राशि का क्लेम उठाने की जालसाजी रचते हैं। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने तीनों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि गिरफ्त में आए यूपी गाजियाबाद निवासी देवदत्त शर्मा, कानपुर हाल दिल्ली पड़पडग़ंज निवासी राहुल बाथम और कानपुर जरोली निवासी गौरवपाल गडरिया ने सीसीटीवी मशीन से छेड़छाड़ या चोरी की वारदात से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि वे बैंकों को चिह्नित एटीएम से रकम की निकासी किया करते हैं। निकासी की गई रकम का बैंक की ओर से पुन: क्लेम उठा लेते हैं। इसकी जानकारी उनको भी आगे से मिलती है कि किन एटीएम से निकासी की जा सकती है। पुलिस आरोपियों के बयानों की भी तस्दीक करने में जुटी है। पुलिस उनसे बरामद एटीएम कार्डों से की गई निकासी के संबंध में भी पड़ताल में जुटी है।

READ MORE-एटीएम, से रकम उड़ाने वाले गिरोह के 3 गुर्गे गिरफ्तार, 64 कार्ड किए बरामद

मिलीभगत का अंदेशा!

कुमावत ने बताया कि आरोपियों के बताए अनुसार एटीएम से निकासी के खेल में संगठित गिरोह संचालित है। गिरोह में बैंक स्तर पर भी मिलीभगत का संदेह है। हालांकि आरोपियों के बताए गए बयानों कि भी बैंक प्रबंधन के स्तर पर जांच पड़ताल व तस्दीक की जाएगी। गिरोह झूठी कहानियां सुनाकर भी पुलिस को गुमराह कर सकता है। बरामद एटीएम कार्ड से डिटेल निकलने के साथ ही गिरोह की वारदातों का पता लग जाएगा।