Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि लोकसभा चुनाव उनकी परीक्षा की घड़ी है, इसलिये जनता के बीच जाकर हर बूथ से ‘कमल’ खिलाने का काम करें।
Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि लोकसभा चुनाव उनकी परीक्षा की घड़ी है, इसलिए जनता के बीच जाकर हर बूथ से ‘कमल’ खिलाने का काम करें। सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से सरकार बनाने का काम किया, उसी तरह से दिल्ली में मोदी सरकार को लाना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 और 2019 के घोषणा पत्र के कामों को पूरा किया और आज मोदी गारंटी को भी संकल्प के रूप में पूरा किया जाएगा, इसको आधार बनाकर जनता के बीच जाएं और मतदान कराने की अपनी जिम्मेदारी को निभाएं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भी सरकार बनने के 90 दिनों के भीतर 45 फीसदी वायदे पूरा करने का काम किया गया है। यहां के संकल्प पत्र पर तेजी से सरकार काम कर रही है, जिसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा मैंने सत्ता संभालते ही विधायकों को 5-5 करोड़ रुपए सड़कों के लिए तथा तीन-तीन करोड़ रुपए अन्य जरूरी कामों की मद में देकर बड़ी राहत दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा जनता से किए वादों को भी सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा आगे भी 25-30 साल तक राज में रहने वाली है।