31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए जिलों का बारिश पर पड़ेगा असर, हर जिले का बदलेगा आंकड़ा

Rajasthan New District: नव गठित ब्यावर और केकड़ी की बरसात भी अब अजमेर जिले के आंकड़े से बाहर हो जाएगी। इससे जिले की बरसात का औसत आंकड़ा भी बदल जाएगा। साथ ही बांध और जलाशयों का क्षेत्राधिकार और पानी का बंटवारा भी करना होगा।

2 min read
Google source verification
photo1691650802.jpeg

अजमेर. Rajasthan New District: नव गठित ब्यावर और केकड़ी की बरसात भी अब अजमेर जिले के आंकड़े से बाहर हो जाएगी। इससे जिले की बरसात का औसत आंकड़ा भी बदल जाएगा। साथ ही बांध और जलाशयों का क्षेत्राधिकार और पानी का बंटवारा भी करना होगा।

आजादी के बाद 74 साल से केकड़ी और ब्यावर मूलत: अजमेर जिले के हिस्सा रहे हैं। इसके चलते अजमेर जिले की कुल बरसात के औसत 550 मिलीमीटर में इनका आंकड़ा भी शामिल किया जाता रहा है। अब दोनों स्वतंत्र जिले बन चुके हैं। लिहाजा दोनों जिलों की औसत बरसात और बांधों-तालाबों में बरसात के पानी की आवक के आंकड़े भी नए सिरे से तय किए जाएंगे।

अब हटेंगे विभागीय आंकड़ों से
ब्यावर और केकड़ी की बरसात के आंकड़े अजमेर जिले की औसत बरसात में शामिल होते थे। अब सिंचाई विभाग को दोनों नए जिलों की बरसात के आंकड़े अजमेर जिले से हटाने पड़ेंगे। इससे अजमेर की औसत बरसात का आंकड़ा भी करीब 100 से 125 मिलीमीटर कम होकर करीब 400 से 425 मिलीमीटर रह जाएगा।
यह भी पढ़ें : Monsoon ने शहर को कर दिया बेहाल तो एक्शन में आई सरकार, एक झटके में जारी किए 40 करोड़, जानिए क्यों


नए जिले में यह रेन गेज स्टेशन
ब्यावर 536 मिलीमीटर
केकड़ी 477 मिलीमीटर
सरवाड़ 411 मिलीमीटर
गोेयला 506.50 मिलीमीटर
मसूदा 357.50 मिलीमीटर
जवाजा 676.50 मिलीमीटर
यह भी पढ़ें : Rajasthan New District: राजस्थान के वे 14 जिले जिनके टुकड़े कर कोई भी नया जिला नहीं बना

ब्यावर-केकड़ी में होंगे यह जलाशय (मौजूदा गेज)
शिवसागर न्यारा 17.4, राजियावास 6.11, अजगरा 9.6, एवं ताज सरोवर अरनिया 13.3, पारा प्रथम 9.9, पारा द्वितीय 8 , लसाड़िया बांध 3.10, बसुन्दनी बांध में 1.70 , नारायण सागर खारी में 0.9, पुराना तालाब बलाड़ 0.9 फीट, जवाजा तालाब 9, काबरा टैंक 5.12, कालीकांकर तालाब 2.11, देलवाड़ा तालाब 1.10, विजयसागर फतेहगढ़ में 6.3, सिन्दूर सागर सरवाड़ 5.3, गोविन्द सागर सरवाड़ 5.8, गज सागर सरवाड़ 5.4, बांके सागर सरवाड़ 11.2, भगवंतिया सागर सरवाड़ में 2.8 तथा जड़ जोड़ला सरवाड़ 4