21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cold Ajmer: छाए बादल, बर्फीली हवा और ठंडक

हवा में ठंडक होने से लोगों ने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
clouds in ajmer

clouds in ajmer

अजमेर. जनवरी में ठंड (cold ajmer) का कंपकंपी छुड़ाना जारी है। सोमवार को दिन भर हवा में ठंडक और सर्दी (coldness) का असर रहा। दोपहर तक सुर्ख धूप निकली। बाद में बादलों (clods scatter) ने आसमान में डेरा डाल दिया। न्यूतनम तापमान फिलहाल 9 डिग्री पर कायम है। रविवार के मुकाबले पारे में 0.1 डिग्री की कमी हुई है।

Read More: पुष्कर के इस मंदिर में साल में सिर्फ एक बार पौष एकादशी को खुलता है यह वैकुंठ द्वार

सर्द हवा ने अलसुबह से कंपकंपाए रखा। नलों का पानी बर्फ जैसा महसूस हुआ। पहाडिय़ों पर हल्का कोहरा नजर आया। सूरज (sunshine) निकलने के बाद ही कुछ राहत मिली। दोपहर बाद आसमान में बादल छितरा गए।

Read More: धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व - गतका दल ने दिखाए करतब ,देखें वीडियो

बादल छाने, बर्फीली हवा (breeze) और गलन से मौसम (weather) फिर सर्द हो गया। पिछले एक महीने से हवा में ठंडक होने से लोगों ने घरों से बाहर (peoples kept in house) निकलने से परहेज कर रहे हैं। अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री बना हुआ है।

Read More: Jee Main 2020: students ले सकेंगे जेईई मेन ओएमआर की फोटो प्रति

मौसम अलर्ट

-प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि

-अलवर, सीकर, झुझुनूं, धौलपुर सहित कई इलाकों में शीतलहर

-कई जिलों में घना कोहरा

Read More:अजमेर के जेएलएन अस्पताल में 24 घंटे में 5 बच्चों की मौत, पुष्टि के नाम पर दिनभर अस्पताल प्रशासन छुपाता रहा आंकड़े

पिछले दिनों में तापमान

2 जनवरी-10.5

3 जनवरी-8.6

4 जनवरी-9.9

5 जनवरी-8.0

Read More:संदेह के आधार पर कश्मीरी परिवार को करना पड़ा पुलिस के सवालों का सामना

Read More: अजमेर दरगाह से ननकाना साहिब की घटना पर आया बड़ा बयान...वीडियो में सुनें

हैकर्स ने बैंक खाते से उड़ाए 10 हजार

शहर में ऑनलाइन ठगी लगातार जारी है।ठगों ने एक व्यक्ति के पेटीएम खाते को हैक कर 10 हजार रुपए उड़ा लिए। इस मामले में सिविल लाइंस थाना में मामला दर्ज कराया गया है।रोडवेज बस स्टैंड के निकट रहने वाले ओमप्रकाश योगी ने शिकायत में बताया कि वे अक्सर ऑनलाइन पेमेंट करते हैं।