अजमेर. मौसम में बुधवार को तब्दीली नजर आई। सुबह आसमान में कोहरा (fog over sky) मंडराता रहा। बादलों (clouds scatter) और सूरज (sunshine) में लुकाछिपी चल रही है। हवा चलने से मौसम में ठंडापन कायम है। लोगों की गुनगुनी धूप ज्यादा नसीब नहीं हुई है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है।
Read More: क्रिमिनल्स को सबक सिखाने के साथ कर सकेंगी सेल्फ डिफेंस
अलसुबह ही कोहरा आसमान में मंडराता दिखा। बादलों के बीच सूरज दिखा पर धूप नहीं निकली। बादल छाए (clouds scatter) रहने से लोगों को गुनगुनी धूप कम नसीब हुई है। शहर के लोहागल रोड, शास्त्री नगर, पंचशील, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, बजरंगगढ़ चौराहा, जयपुर रोड, केसरगंज, ब्यावर रोड और अन्य इलाकों में बादलों और सूरज की लुकाछिपी चलत रही है। हवा चलने (cold breeze) से ठंडक का एहसास हो रहा है।
Read More: बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने की तैयारी, 8 जिलों में हर परीक्षा केन्द्र की होगी वीडियोग्राफी
अलाव-हीटर से राहत
जनवरी के शुरुआत से सर्दी का असर बना हुआ है। सुबह और देर शाम कई जगह सडक़ों के किनारे लोग सूखी पत्तियों और लकडिय़ों के अलाव (fire wood) जलाकर अथवा हीटर (room heater) के सहारे बैठे देखे जा सकते हैं। जनजीवन पर भी असर है। बाजार-सडक़ों पर देर शाम कम रौनक देखने को मिल रही है।
होगी बर्फबारी और मावठ
हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में माठव (rain) के आसार हैं। इससे सर्दी का असर और बढ़ सकता है। घने कोहरे के अलावा कई इलाकों में तापमान (tempraure) में गिरावट भी हो सकती है। तेज सर्दी से पाला पडऩे के भी आसार हैं।
गणतंत्र दिवस-पटेल मैदान पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस पटेल मैदान की सुरक्षा के अलावा जल्द जिले में होटल, सराय और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाएगी। शहर में आने वाले मुख्य मार्गों पर विशेष गश्त भी शुरू की जाएगी। 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसको लेकर 14 जनवरी के बाद से पुलिस कड़े सुरक्षा इंतजाम शुरू करेगी। स्टेडियम को सुरक्षा घेरे में लिया जाएगा।