24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्ट्रेट बिल्डिंग का होगा कायाकल्प

स्मार्ट सिटी के तहत 27 करोड़ रुपए में बनेगा बहुमंजिली भवन एक साथ संचालित होंगे कई कार्यालय लोगों को अपने काम के लिए अलग-अलग भवन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे

less than 1 minute read
Google source verification
ada

ada

अजमेर.स्मार्ट सिटीsmar tcity लिमिटेड के तहत अजमेर कलक्ट्रेट Collectorate building की बिल्डिंग का कायाकल्प होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत 27 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर के साथ बनाए जाने वाले तीन मंजिली भवन में पार्र्किंग की सुविधा भी होगी। अभियंताओं की योजना डीएसओ, तहसील कार्यालय व आसपास के कार्यालयों के जर्जर हो चुके भवनों के स्थान पर बहुमंजिली भवन बनाने की है। यहां एक साथ एडीएम ,एसडीएम,एसीएम, तहसील,डीएसओ सहित अन्य कार्यालयों का संचालन होगा। इससे आमजन को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

पार्र्किंग की समस्या का होगा समाधान

कलक्ट्रेट में इन दिनों वाहनों की पार्र्किंग बड़ी समस्या है। जो पहले आता है उसे जगह मिल जाती है। बाद में आने वालों को जगह तलाशनी पड़ती है। कई कार्यालयों के कर्मचारी तो अपने कार्यालयों के बरामदे तक में वाहन खड़े करते है। कलक्टर चैम्बर के पीछे सरकारी गाडिय़ां खड़ी करने के लिए बैरिकेटिंग कर जगह रोकी गई है। कलक्ट्रेेट के दूसरे गेट पर तो कई बार जाम लग जाता है। वहीं एसडीएम कार्यालय के बाहर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना वसूला जाता है।

read more: सडक़ निर्माण से ज्यादा यूटीलिटी शिफ्टिंग का खर्च


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग